नई दिल्ली। पंजाब के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत की खबरों पर अमेरिका ने रोक लगा दी है। सूत्रों की माने तो गोल्डी बराड़ अभी जिंदा है। कैलिफोर्निया में फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने उसकी मौत की खबरों का खंडन किया है।
बता दें कि बुधवार को खबर आई थी कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अज्ञात लोगों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। उसकी मौत के बाद गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने इसकी जिम्मेदारी भी ले ली थी। इन खबरों के बीच फ्रेस्नो पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट विलियम के डूली ने कहा कि, किसी ऑनलाइन चैट के कारण दावा किया जा रहा है कि गोलीबारी का शिकार गोल्डी बराड़ है, तो हम पुष्टि करते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है।
हालांकि पुलिस ने अभी तक उन दो व्यक्तियों की पहचान नहीं की है जिन पर हमला किया गया था, जिनमें से एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। दूसरे व्यक्ति को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।