6.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राज्य

कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी…

जगदलपुर। नारायणपुर जिले में कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने बीच बस्ती में उन्हें 3 गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे भाग निकले। शुरुआती जांच में वारदात के आपसी रंजिश में ही होने की बात सामने आई है। घटना नारायणपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात विक्रम बैस जिला मुख्यालय के बखरूपारा स्थित अपने घर के बाहर टहलने के लिए निकले थे। इसी बीच अचानक कुछ हमलावर बाइक से आ धमके। उन्होंने विक्रम पर एक के बाद एक लगातार 3 गोलियां दागीं। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले। उन्होंने देखा कि विक्रम बैस खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं। इसके बाद फौरन उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीच बस्ती हुई इस वारदात के बाद लोगों मेंदहशत का माहौल है।

नारायणपुर के SP प्रभात कुमार ने बताया कि, करीब 3 से 4 हमलावर पहुंचे थे। पिस्टल से गोली चलाई गई है। शुरुआती तौर पर जांच में पाया गया है कि यह नक्सली घटना नहीं है। हो सकता है आपसी रंजिश हो। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related posts

CG Accident: रफ़्तार बनीं मौत की वजह, बाइक सवार युवक-युवती की डिवाइडर से टकराकर हुई मौत

bbc_live

रायपुर जिले के अधिकारियों के कार्यों का हुआ विभाजन, देखें किसे मिली क्या जिम्मेदारी…

bbc_live

NMC ने पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पर लगाया 5 लाख का जुर्माना,कई विभागों में फैकल्टी, रेसीडेंट व ट्यूटर की कमी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!