23.3 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

चेन्नई और बेंगलुरु के मैच में बारिश बनी बाधा, जानिए कब शुरू होगा मुकाबला

नई दिल्ली। बेंगलुरु और चेन्नई के बीच जारी इस मैच में बारिश की एंट्री हो गई है। मुकाबले को बीच में ही रोक दिया गया है। विराट कोहली 19 और फाफ डुप्लेसिस 12 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 31/0 है।

विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस मैच की शुरुआत से ही धमाल मचा रहे हैं। दोनों चेन्नई के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते नजर आ रहे हैं। तीन ओवर का खेल हो चुका है और टीम का स्कोर 31/0 है।

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि उनकी टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ खेलती नजर आएगी। मोईन अली की जगह मिचेल सैंटनर को मौका मिला है। वहीं, आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बताया कि उनकी टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी।

फैंस के लिए खुशखबरी आई है। बारिश रुक चुकी है और कवर्स को मैदान से हटाया जा रहा है। अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया है और 8:25 बजे मुकाबले को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है।

Related posts

विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल द्वारा समस्त देशवासियों को नवनवमी की बधाई दिया गया और पूरे देश को भगवामय और रामोत्सव मय करने का आग्रह किया गया।

bbcliveadmin

अगले 24 घंटों में भारत छोड़ सकती है शेख हसीना, दिल्ली में हो रहा मंथन

bbc_live

नीतीश कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!