3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

कोर्ट के फैसले से नाराज आरोपी ने जज पर फेंकी जूतों की माला

इंदौर। जिला न्यायालय में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश पर जूते की माला फेंकने का मामला सामने आया है। जमीन विवाद मामले एक बुजुर्ग ने सुनवाई के दौरान कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए नाराज होकर जज पर जूतों की माला फेंक दी।

 कोर्ट में मौजूद वकीलों ने घटना होते देख आरोपी और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद कोर्ट परिसर में तनाव का माहौल निर्मित हो गया।पुलिस जैसे तैसे आरोपी को अपने साथ लेकर गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस बुजुर्ग को दौड़ाते हुए गाड़ी तक पहुंचाया और अपने साथ ले गई। तीन थानों का पुलिस बल कोर्ट परिसर में लगाया गया है।

मामले में सेंट्रल कोतवाली एसीपी विनोद दीक्षित ने बताया कि कोहिनूर कॉलोनी आजाद नगर के रहने वाले 78 साल के बुजुर्ग मो. सलीम ने जमीन अतिक्रमण मामले में उनके पक्ष में फैसला न आने पर न्यायाधीश के ऊपर जूतों की माला फेंक दी। बुजुर्ग गमछे में छिपाकर 3-4 जूतों की माला लेकर आया था और मौका पाते ही फेंक दिया। एसीपी ने बताया कि न्यायालय की तरफ से शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।पुलिस के अनुसार अतिक्रमण का मामला था जिस पर ये केस हार गए थे और कोर्ट में अपनी जमीन साबित नहीं कर सके। घटना के दौरान बुजुर्ग के साथ एक व्यक्ति मौजूद था।

Related posts

Gold Silver Price: फिर बढ़ गए सोना-चांदी के दाम, 9 नवंबर के ताजा रेट

bbc_live

रथ यात्रा में बनी भगदड़ जैसी स्थिति; एक बुजुर्ग की मौत, 15 श्रद्धालु घायल

bbc_live

महाराष्ट्र के नांदेड में IT की छापेमारी : 8 KG सोना, 14 करोड़ कैश,मिली 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!