8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राज्य

सेवानिवृत शिक्षक एवं कर्मचारियों के उपादान का भुगतान करने स्कूल प्रबंधकों को दिए गए निर्देश

रायपुर। उपादान भुगतान को लेकर फेडरेशन आफ एजुकेशन सोसायटी की बैठक  रायपुर में प्रदेश के शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त विद्यालयों से दिनाक ०3 .०4 .1997 से 31 .०3 .2013 तक के अवधि में सेवा निवृत शिक्षक एवं कर्मचारियों के उपादान का भुगतान माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर की डबल बेच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 10 मई 2024 के द्वारा विद्यालय प्रबंधको को भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया है, जबकि वेतनों का सदाय अधिनियम क्रमांक 20 सन् 1978 की धारा 5 (2 ) के तहत् अनुदान प्राप्त विद्यालयों के कर्मचारियों के वेतन भत्तों व प्रबंधकीय अंशदान भुगतान के लिए होने वाले व्यय भार को संस्थागत निधि बैंक खाते मे अग्रिम में जमा करने का प्रावधान किया गया है अर्थात् शासन को भुगतान करना है, दिनांक 1 अप्रैल 2013 से राज्य शासन के द्वारा ही उपादान का भुगतान भी किया जा रहा है।

प्रदेश के शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त विद्यालयों के संचालन समितियों के अध्यक्ष/सचिव प्रतिनिधि आज के बैठक में  रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर,धमतरी,महासमुंद, चांपा जांजगीर, रायगढ़,जशपुर, अंबिकापुर, एम. सी. बी. कोडवा इत्यादि जिलों से सैकड़ों प्रबंधकों के माननीय न्यायालय बिलासपुर के डी. बी. के निर्णय को अनुदान अधिनियम व माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर व ग्वालियर बेंच के डी. बी. निर्णय के विरुद्ध मानते हुए सर्व–सम्मति से माननीय उच्चतम न्यायालय में यथा शीघ्र वाद दायर करने के साथ ही स्टे प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।

Related posts

5 साल के मासूम के गले में अटकी टॉफी, सांस लेने में तकलीफ के कारण तड़प-तड़प के तोड़ा दम

bbc_live

छत्तीसगढ़ कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका…प्रदेश महामंत्री ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

bbc_live

CG News : छत्तीसगढ़ मे 3 कृषि व 4 उद्यानिकी कॉलेजों में तैयार होंगे नये भवन, वित्त मंत्री ओपी ने भवन निर्माण के लिए 104 करोड़ की राशि स्वीकृत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!