23.7 C
New York
September 16, 2024
BBC LIVE
राज्य

सेवानिवृत शिक्षक एवं कर्मचारियों के उपादान का भुगतान करने स्कूल प्रबंधकों को दिए गए निर्देश

रायपुर। उपादान भुगतान को लेकर फेडरेशन आफ एजुकेशन सोसायटी की बैठक  रायपुर में प्रदेश के शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त विद्यालयों से दिनाक ०3 .०4 .1997 से 31 .०3 .2013 तक के अवधि में सेवा निवृत शिक्षक एवं कर्मचारियों के उपादान का भुगतान माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर की डबल बेच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 10 मई 2024 के द्वारा विद्यालय प्रबंधको को भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया है, जबकि वेतनों का सदाय अधिनियम क्रमांक 20 सन् 1978 की धारा 5 (2 ) के तहत् अनुदान प्राप्त विद्यालयों के कर्मचारियों के वेतन भत्तों व प्रबंधकीय अंशदान भुगतान के लिए होने वाले व्यय भार को संस्थागत निधि बैंक खाते मे अग्रिम में जमा करने का प्रावधान किया गया है अर्थात् शासन को भुगतान करना है, दिनांक 1 अप्रैल 2013 से राज्य शासन के द्वारा ही उपादान का भुगतान भी किया जा रहा है।

प्रदेश के शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त विद्यालयों के संचालन समितियों के अध्यक्ष/सचिव प्रतिनिधि आज के बैठक में  रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर,धमतरी,महासमुंद, चांपा जांजगीर, रायगढ़,जशपुर, अंबिकापुर, एम. सी. बी. कोडवा इत्यादि जिलों से सैकड़ों प्रबंधकों के माननीय न्यायालय बिलासपुर के डी. बी. के निर्णय को अनुदान अधिनियम व माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर व ग्वालियर बेंच के डी. बी. निर्णय के विरुद्ध मानते हुए सर्व–सम्मति से माननीय उच्चतम न्यायालय में यथा शीघ्र वाद दायर करने के साथ ही स्टे प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।

Related posts

कुएं का पानी पीने से दो की मौत,पानी पीने के बाद से उल्टी -दस्त से थे परेशान

bbc_live

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रेक्षक आईएएस ,आईपीएस नियुक्त ..

bbc_live

शिक्षा विभाग के अवर सचिव समेत 19 अफसरों का तबादला, देखिये किसे कहां भेजा गया

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!