23.4 C
New York
October 5, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

मुकेश अंबानी को अडानी ने छोड़ा पीछे, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने

नई दिल्ली। दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की सूची में बड़ा बदलाव हुआ हुआ है।ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने अपनी कुल संपत्ति (नेटवर्थ) के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है।शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी की कंपनियों के शेयरों में बीते कुछ दिनों में आए जोरदार उछाल के चलते उनकी संपत्ति में उछाल आया है और वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

अडाणी संपत्ति में आए हालिया उछाल के चलते अब दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।उनकी कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के बाद उनकी नेटवर्थ 111 अरब डॉलर हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ वर्तमान में 109 अरब डॉलर है और इस आंकड़े के साथ वह दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में 12वें पायदान पर खिसक गए हैं।अडाणी की संपत्ति में पिछले 24 घंटे में 5.45 अरब डॉलर या करीब 45,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

यही कारण है कि उन्होंने अंबानी को पीछे छोड़ दिया है।बता दें कि अडाणी साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों में शुमार हैं। उनकी संपत्ति में 1 जनवरी 2024 से अब तक 26.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।इसी तरह अंबानी की संपत्ति में इस साल 12.7 अरब डॉलर का उछाल आया है।

Related posts

BREAKING : टाइम्स टावर में लगी आग, 3 मजदूर की मौत, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर

bbc_live

बैंक ने अपने ग्राहकों को किया सतर्क : यूपीआई एप चलाने वाले सावधान, साइबर ठग ऐसे खाते कर रहे खाली

bbc_live

Facebook, Instagram और WhatsApp को लेकर नए निर्देश जारी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!