8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राज्य

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जैतखाम में हुई तोड़फोड़ पर न्यायिक जांच की घोषणा की, कहा- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज हाल ही में गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के जैतखाम में हुई तोड़फोड़ पर न्यायिक जांच की घोषणा कर दी है. सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों एवं प्रतिनिधियों की मांग के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार डिप्टी सीएम ने इस मामले में न्यायिक जांच की घोषणा करते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कही भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नही किया जाएगा. ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने सभी से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है।

गौरतलब है कि विगत दिनों 15-16 मई रात को गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक पूज्य जैतखाम में असमाजिक तत्वों ने पिछले हफ्ते तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद सतनामी समाज ने सभी जिलों में कलेक्ट्रेट का घेराव कर उचित कार्रवाई ना करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी.

Related posts

Vinesh Phogat Appeal in CAS : जानें विनेश फोगाट ने CAS को क्या दिया जवाब?

bbc_live

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन थाना प्रभारियों का हुआ तबादला, SP ने जारी किया आदेश…देखें लिस्ट..!!

bbc_live

शराब घोटाला : 18 अप्रैल तक ACB की रिमांड में रहेंगे अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!