3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़राज्य

CRIME : विधाता यादव हत्याकांड का खुलासा: पत्नी ही निकली मास्टरमाइंड, ऐसे रची थी हत्या की कहानी

 रायपुर : रायपुर में हुए हाई प्रोफाइल विधाता यादव मर्डर मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि खुद विधाता यादव की पत्नी निकली। मीना यादव ने अपने प्रेमी अमजद खान के साथ मिलकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

सिर पर रॉड से वार कर उतारा मौत के घाट

मिली जानकारी के मुताबिक, विधाता यादव अमजद खान के पास ऑटो चलाने का काम करता था। इस दौरान अमजद और मीना यादव के बीच अवैध संबंध बन गए। जब विधाता यादव को इसकी भनक लगी, तो पति-पत्नी के बीच रोज विवाद होने लगा। इससे परेशान मीना यादव ने पति को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा। 9 जून की शाम, अमजद खान और उसके सहयोगी अन्नू प्रजापति ने विधाता यादव को दारू पार्टी के बहाने बुलाया। तीनों ने साथ बैठकर शराब पी और इसी दौरान अवैध संबंधों को लेकर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद अमजद खान और अन्नू प्रजापति ने विधाता यादव पर हमला किया और सिर पर रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, उन्होंने शव को खारुन नदी में फेंक दिया।

10 जून को पुलिस को खारुन नदी में एक लाश मिली। शव की पहचान विधाता यादव के रूप में होने के बाद, पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्डिंग की जांच शुरू की। इन सबूतों की बारीकी से जांच के बाद, पुलिस ने आरोपी मीना यादव, अमजद खान और अन्नू प्रजापति को गिरफ्तार किया।

13 साल पहले हुई थी लव मैरिज

पुलिस ने बताया कि अमजद खान रायपुर महौदापारा का रहने वाला और दूसरा आरोपी अन्नू प्रजापति UP का है जो उसकी के यहां ऑटो चलाता है। पुलिस ने बताया कि अन्नू प्रजापति आदतन अपराधी है जिसके नाम से UP में कई मामले दर्ज हैं। विधाता यादव और मीना यादव ने 13 साल पहले लव मैरिज की थी, लेकिन उनके कोई संतान नहीं थी। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

Related posts

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से निगरानी दलों द्वारा 25 करोड़ रुपए की नगदी और वस्तुएं की गई जब्त

bbc_live

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गैंगरेप…16 साल की नाबालिग का अपहरण कर तीन आरोपियों ने बुझाई हवस, दो गिरफ्तार

bbc_live

राजधानी के सदर बाजार के अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स में हुआ ब्लास्ट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!