4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

कांग्रेस ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव के लिए जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है। इसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे। हिमाचल प्रदेश की नालागढ़, देहरा और हमीरपुर सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब कांग्रेस ने अपने दो उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी है।

जारी हुई लिस्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के हरिमपुर सीट से पार्टी ने डॉ पुष्पेंद्र वर्मा पर भरसा जताया है वहीं नालागढ़ सीट से पार्टी ने हरदीप सिंह बावा के नाम पर मुहर लगाई है।

ऐसे हुए प्रत्याशियों के नाम फाइनल

बता दें कि, कांग्रेस टिकट देने से पहले अंदरूनी सर्वे कर चुकी थी और इसी सर्वे के आधार पर टिकट आवंटन किया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसे लेकर केंद्रीय आलाकमान के साथ भी संपर्क में थे। केंद्रीय आलाकमान की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही प्रत्याशियों के नाम फाइनल हुए है।

क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?

हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा के चुनाव हुए। यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत हुई। कांग्रेस के बहुमत के बावजूद प्रत्याशी डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के छह विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी।

इसके अलावा तीनों निर्दलीय विधायकों ने भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष महाजन को अपना वोट दिया। इसके बाद तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को इस्तीफा दिया और 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए। हालांकि तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा 3 जून के दिन स्वीकार हुआ। ऐसे में यहां उपचुनाव भी देरी से हुआ। यदि समय रहते तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार हो जाता, तो हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के साथ ही इन तीन विधानसभा क्षेत्र के भी उपचुनाव होते। 1 जून को अन्य छह विधानसभा क्षेत्र के भी उपचुनाव हुए थे। इनमें कांग्रेस को चार और भाजपा को दो सीट पर जीत मिली थी।

इसे अलावा कांग्रेस ने उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर सीट से भी उम्मीदवारों की घोषणा की है। बद्रीनाथ से पार्टी ने लखपत बुटोला को और मंगलौर सीट से काज़ी निजामुद्दीन को टिकट दिया है।

Related posts

कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़…2 दहशतगर्द ढेर

bbc_live

फीस वृद्धि मामले में निजी स्कूल संचालकों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सभी को दी जमानत

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: सिंह को करना पड़ेगा संघर्ष, तुला रखें सेहत का ध्यान; पढें आज का राशिफल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!