8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान दुबई में हुवा होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी का सम्मान ..

 रायपुर :- होमियोपैथी के क्षेत्र में पिछले एक दशक से कार्य कर  रायपुर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी को होमियोपैथी चिकित्सा के प्रति निष्ठा व सेवा भाव को देखते हुवे दिनांक 14 जुलाई को दुबई के बुर्ज अल अरब होटल में विश्व होमियोपैथी समिट में जिसमें विश्व के 25 देशों के लगभग 150 होमियोपैथिक चिकित्सको ने शिरकत किया इन सभी के बीच डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी को बेस्ट होमियोपैथिक गैस्ट्रोइंट्रोलोगिस्ट व चर्म रोग विशेषज्ञ अवार्ड से सम्मानित प्रसिद्ध वेस्टइंडीज़ के आल राउंडर क्रिसगेल के हाथों किया गया .डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी इससे पहले कई बार रायपुर ,बिलासपुर,नागपुर,उत्तराखण्ड,उत्तरप्रदेश,कोलकाता,जयपुर,में विभिन्न कार्यक्रमों सम्मानित हो चुके है ,करोना कॉल में इनके होमियोपैथी उपचार का लोहा पूरा छत्तीसगढ़ मान चुका है जहां इन्होंने बिना मास्क ग्लव्स और सैनिटाइज़र के मरीज़ को छूकर होमियोपैथी दवाईयो के ज़रिए पॉजिटिव मरिजो को ठीक किया था और लगभग 40000 लोगो को निःशुल्क (प्रिवेंटिव)दवाई भी बाटी थी .
इस समारोह में अतिथि के रूप में क्रिकेटर क्रिस गेल,जोंटी रोड्स,ब्रेट ली,सनथ जयसूर्या, प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ,प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर,सांसद रवि किशन ,मनोज तिवारी ,दुबई के शेख व कई देशों के सांसद व मंत्री गण शामिल रहे
यह कार्यक्रम बर्नेट होमियोपैथी के द्वारा डॉ नीतीश चंद्र दूबे के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है .इस समिट का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के होमियोपैथी चिकित्सकों को एक जुट कर उनसे विचार विमर्श कर होमियोपैथी को विश्व पटल पर कैसे बढ़ाया जायें है .

Related posts

छत्तीसगढ़ में जुलाई के पहले सप्ताह में कार्डधारियों को नहीं मिलेगा राशन, बंद रहेंगी राशन की दुकाने, जानिए क्या है कारण

bbc_live

छत्तीसगढ़ में चल रहा था SBI का फर्जी ब्रांच,लोगों को नौकरी पर रखा, सैकड़ों से की ठगी

bbc_live

नक्सली कमांडर सहित 6 अपराधी गिरफ्तार…अलग-अलग वारदात में थे शामिल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!