23.7 C
New York
September 16, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी…कल दो पालियों में परीक्षा

  रायपुर :- छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CGPEB) ने छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा  (CG SET 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीजी सेट 2024 परीक्षा 21 जुलाई को आयोजित होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना सीजी एसईटी 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

सीजी राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 21 जुलाई को किया जाना है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ कोई वैलिड सरकारी पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस लाना होगा. बिना एडमिट कार्ड का उम्मीदवार को परीक्षा में एंट्री नहीं मिलेगी.

परीक्षा पैटर्न

छत्तीसगढ़ एसईटी 2024 परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए सामान्य होता है, जिसमें एक घंटे में 50 प्रश्न हल करने होते हैं. वहीं पेपर 2 सब्जेक्ट स्पेशफिक होता है, जिसमें दो घंटे में 100 प्रश्न पूरे करने होते हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है. इसलिए उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक जबकि गलत उत्तरों के लिए कोई अंक काटे नहीं जाएंगे. छत्तीसगढ़ एसईटी 2024 परीक्षा 19 पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए सहायक शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवार की पात्रता के जांच के लिए आयोजित की जाती है.

How To Download CG SET Admit Card 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार छत्तीसगढ़ प्रोफेशेनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर नया पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • इसके बाद CGSET 2024)Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
  • अब उम्मीदवार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
  • ऐसा करने पर सीजी एसईटी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

Related posts

नक्सलियों ने दो बीएसएनएल टावर को लगाई आग, पोस्टर में पद्मश्री वैधराज को देश से मार भगाने की धमकी दी

bbc_live

शराबी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सस्पेंड

bbc_live

नवा रायपुर की परियोजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण करेंः सीएम

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!