19.7 C
New York
September 13, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

Breaking: आय से अधिक संपत्ति के मामले में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई,छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड में की छापेमारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू की करीबन 17 से अधिक टीम छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड में अलग-अलग जगहों छापा मारी है. ईओडब्ल्यू की बड़ी टीम तीनों ही आरोपियों के आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण पर जांच में जुटी हुई है. आरोपियो की करोड़ों की आय से अधिक संपत्ति के ठिकानों पर जांच पड़ताल की जा रही है.

एसीबी के उच्च पदस्त सूत्रों के मुताबिक आय से संपत्ति के मामले में प्रदेश के भिलाई, रायगढ़, कोरबा, झारखंड, राजस्थान, कर्नाटक और बैंगलोर में छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में ACB/EOW के 20 स्पेशल टीम तैयार की गई है. जिसमे छत्तीसगढ़ में 16 और अन्य प्रदेशों में 4 टीम कार्रवाई कर रही है. आरोपियो के ठिकानों से करोड़ों रुपयों से अधिक के संपत्ति की जानकारी सामने आई है. पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पूर्व ही ईओडब्ल्यू का प्लान छापेमारी के लिए तैयार हो चुका था.

निलंबित IAS समीर बिश्नोई के ससुराल में छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के जांच में जानकारी मिली कि निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई के आय से अधिक संपत्ति का कुछ हिस्सा ससुराल से जुड़ा है. जिसके बाद समीर बिश्नोई के राजस्थान अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ स्थित ससुराल में छापेमारी की गई है. जब समीर बिश्नोई के ससुराल टीम पहुंची तो दसो एकड़ में फैली संपत्ति को देख हक्का-बक्का हो गई. सूत्र बताते है कि राजस्थान में समीर बिश्नोई की कई एकड़ जमीने और रूई, बर्फ की फैक्ट्रियों में इन्वेस्टमेंट किया है. फिलहाल ईओडब्ल्यू की बड़ी टीम समीर के ससुराल में कार्रवाई कर रही है. साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के बैंगलोर स्थित घर पर छापेमारी जारी है और सौम्या चौरसिया के झारखंड स्थित ठिकानों पर रेड जारी है.

इतना ही नहीं प्रदेश में इन अधिकारियों के खास रहें कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. जिनका प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से कोयला लेवी या फिर सौम्या चौरसिया, रानू साहू और समीर बिश्नोई के कारोबार से जुड़ाव था. इसीलिए टीम ने होटल कारोबारी, कोयला कारोबारी, ठेकेदार और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की है.

बता दें कि निलंबित IAS समीर बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया पिछले दो साल से जेल में बंद हैं. छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी के मामले में ईडी ने सबसे पहले आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद समीर बिश्नोई, रानू और सौम्या तीनों की संलिप्तता पाई गई थी. कड़ी दर कड़ी जांच बढ़ते चली गई और आरोपियों के विरुद्ध ईओडब्ल्यू में भी कोयला और आय से आधिक संपत्ति का मामला दर्ज हो गया है.

Related posts

इमरान हाशमी के कार कलेक्शन में जुड़ा नया नाम: भारत की सबसे महंगी रॉल्स रॉयस घोस्ट खरीदी, कीमत है 12 करोड़ 25 लाख

bbcliveadmin

Aaj Ka Panchang: आज 16 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य

bbc_live

CG : देशी-विदेशी शराब दुकानें इस दिन रहेगी बंद…जानिए वजह

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!