8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsधर्मराष्ट्रीय

Aaj Ka Panchang: आज 24 अगस्त हलषष्ठी का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानें

Aaj Ka Panchang: आज 24 अगस्त 2024 को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की  षष्ठी और पंचमी तिथि दोनों है. आज हलषष्ठी व्रत (Hal shashthi) है, इस व्रत को ‘ललही छठ’ या ‘हर छठ’ के नाम से भी जाना जाता है.

हलषष्ठी व्रत (Harchat) के दिन महिलाएं बच्चे की दीर्धायु और उसके अच्छे स्वास्थ के लिए व्रत करती हैं. इस दिन आंगन में झरबेरी, पलाश और कांसी की टहनी लगाकर, छठ्ठी माता की पूजा करें. सात अनाजों को मिलाकर बनाया हुआ सतनजा और दही-तिन्नी के चावल का भोग लगाएं. इससे संतान के हर कष्ट दूर होते हैं.

रात में चांद को जल के छींटे देकर कुमकुम, चन्दन, मोली, अक्षत चढ़ाएं. भोग अर्पित करें. इसके बाद ही व्रत का पारण करें. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 24 August 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahukaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 24 अगस्त 2024 (Calendar 24 August 2024)

तिथिपंचमी (23 अगस्त 2024, सुबह 10.38 – 24 अगस्त 2024, सुबह 07.51, इसके बाद षष्ठी तिथि शुरू )
पक्षकृष्ण
वारशनिवार
नक्षत्रअश्विनी
योगगण्ड
राहुकालसुबह 09.18 – सुबह 10.53
सूर्योदयसुबह 06.06 – शाम 06.53
चंद्रोदय
रात 10.09 – सुबह 10.40
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
मेष
सूर्य राशिसिंह

शुभ मुहूर्त, 24 अगस्त 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्तसुबह 04.36 – सुबह 05.21
अभिजित मुहूर्तदोपहर 12.04 – दोपहर 12.55
गोधूलि मुहूर्तशाम 06.53 – रात 07.16
विजय मुहूर्तदोपहर 02.38 – दोपहर 03.29
अमृत काल मुहूर्त
सुबह 11.26 – दोपहर 12.55
निशिता काल मुहूर्तरात 12.08 – प्रात: 12.53, 25 अगस्त

24 अगस्त 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 02.04 – दोपहर 03.40
  • आडल योग – शाम 06.06 – सुबह 06.07, 25 अगस्त
  • गुलिक काल- सुबह 06.07 – सुबह 07.42
  • विडाल योग – सुबह 06.07 – सुबह 06.06
  • भद्रा काल – सुबह 05.30 – सुबह 06.07, 25 अगस्त

आज का उपाय

आज शनिवार को शनि देव को प्रसन्न करने का दिन है. इसके लिए शाम को पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक लगाएं और शनि चालीसा (shani chalisa) का पाठ करें. इससे शनि की साढ़ेसाती (Shani sade sati) और ढैय्या के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.

Related posts

जगरगुंडा नक्सली स्मॉल एक्शन; नक्सलियों ने जारी की लूटे हुए हथियारों की तस्वीर, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

bbc_live

Hathras Accident : हाथरस भगदड़ मामले में अब तक 6 लोग ग‍िरफ्तार, ‘भोले बाबा’ अब भी फरार

bbc_live

55 साल के शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट में डाली 1 फीट की लौकी, देखकर डॉक्टरों के उड़े होश, ऐसे निकाला बाहर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!