8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़धमतरी

धमतरी पुलिस,यातायात द्वारा आमजनों एवं वाहन चालकों को बस स्टेण्ड में पहुंचकर किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

बस,आटो, ई-रिक्शा में यातायात जागरूकता संबधित बैनर, पोस्टर किया गया चस्पा

धमतरी पुलिस से उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा एवं यातायात स्टॉफ द्वारा आज दिनांक 02.09.24 को सड़क दुर्घटना में कमी लाने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों एवं यातायात नियमो के प्रति अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से नया बस स्टेण्ड में पहुंचकर धमतरी शहर से निकलने वाले विभिन्न रूटो के बस,आटो ई- रिक्शा एंव बस स्टेण्ड होटल, पान ठेला, में यातायात नियमो से संबधित विभिन्न प्रकार के जागरूकता बैनर पोस्टर चस्पा किया गया है।

वाहन चालको एंव परिचालको को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये यह भी बताया गया की शराब सेवन कर वाहन न चलाये, ओवर लोड यात्री परिवहन न करे, वाहन चालाते हुये मोबाईल फोन का प्रयोग न करे, तेजगति से वाहन न चलाये, वाहन को ओवरटेक न करें निर्धारित स्थानो पर वाहन खडा करे वाहन का सम्पूर्ण दस्तावेज साथ रखे चालक परिचालक निर्धारित वर्दी में रहे।

सड़क दुर्घटना घटित होने पर दुर्घटना की सुचना तत्काल 108 पुलिस हाईवे पेट्रोलिंग को देने के साथ ही घायल व्यक्तियों को तत्काल समीप के अस्पताल में ईलाज हेतु ले जाने व मदद करने, वाहन की नियमित जांच कराये यात्रीओं से शिष्टाचार से बात करे अभद्र व्यवहार न करे महिलाओ बच्चो एंव बुर्जुगो के लिए सीट आरक्षित रखे आदि की जानकारी दी गई साथ ही वाहनो में लगाये गये बैनर पोस्टर को सुरक्षित रखने एंव वाहन में यात्रा करने वाले यात्रिओं को पोस्टर के बारे में बताने बताया गया ।

उक्त कार्यक्रम में यातायात शाखा से उप निरी खेमराज साहू, सउनि सुरेश नेताम, चन्द्रशेखर देवांगन, रामकृष्ण साहू प्रआर कमल किशोर साहू आर संदीप यादव जीवन साहू उपस्थित रहे।

Related posts

वार्डो के नए परिसीमन का प्रकाशन, महापौर ने बताया राजनीति से प्रेरित तो नेता प्रतिपक्ष चौबे ने कहा- बदलाव अनावश्यक

bbc_live

पंडित प्रदीप मिश्रा को लगा झटका,मुंगेली जिला प्रशासन ने कथा करने की नहीं दी अनुमति

bbc_live

छत्‍तीसगढ़ में कम हुआ पारा, बढ़ने लगी ठंड, सरगुजा में 9 डिग्री पंहुचा तापमान ,शीतलहर का अलर्ट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!