BBC LIVE
BBC LIVEraipurक्राइमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़राज्य

अवैध रूप से मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ कुल 04 आरोपी गिरफ्तार

अवैध रूप से मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ कुल 04 आरोपी गिरफ्तार
 थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कोटा सतनामी पारा स्थित मकान में अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया आरोपियों को रंगेहाथ।
आरोपियों के पास से मध्यप्रदेश निर्मित अलग-अलग कम्पनियों के अंग्रेजी शराब हुई है बरामद।
 प्ररकण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस की, की जा रही है पतासाजी।
आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कम्पनियों की मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब कुल 204 नग बोतल एवं 48 नग केन बियर की गई है जप्त।
 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 3,00,000/- रूपये।
आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 220/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध।
विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 11.09.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कोटा सतनामीपारा स्थित 01 मकान में कुछ व्यक्ति मध्यप्रदेश निर्मित शराब रखे है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन झा(भा.पु.से) द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सरस्वती नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये मकान को चिन्हांकित कर मकान में रेड कार्यवाही की गई। मकान में 04 व्यक्ति उपस्थित पाये गये, पूछताछ में उन्होने ने अपना नाम तुलेश्वर धृतलहरे, हुकुमत खण्डेलवाल, अनुराग सिंह राजपूत एवं उमेश सोनवानी निवासी सरस्वती नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मकान की तलाशी लेने पर मकान में विभिन्न कम्पनी का मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब होना पाया। शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में चारो से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा टीम के सदस्यों को किसी प्रकार को काई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर गुमराह किया जा रहा था।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों की मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब कुल 204 नग बोतल एवं 48 नग केन जुमला कीमती 3,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 220/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
आरोपियों से शराब कहां से लाये है के फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के संबंध में पतासाजी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी –
01. तुलेश्वर धृतलहरे पिता सुखदेव धृतलहरे उम्र 25 साल सा. केनाल रोड सतनामी पारा कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।
02. हुकुमत खंडेलवाल पिता देवादास खंडेलवाल उम्र 22 साल सा. सतनामी पारा कोटा रायपुर।
03. अनुराग सिंह राजपूत पिता शैलेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 31 साल सा.सांईनाथ कालोनी कोटा रायपुर।
04. उमेश सोनवानी पिता तुलेश्वर सोनवानी उम्र 22 साल सा.रामदरबार रोड सतनामी पारा कोटा रायपुर थाना सरस्वती नगर रायपुर।
कार्यवाही मे ंनिरीक्षक सुरेन्द्र श्रीवास्तव थाना प्रभारी सरस्वती नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उनि सतीश कुमार पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, अभिषेक सिंह, गुरूदयाल सिंह, आर. विकास क्षत्री, रवि तिवारी, संदीप सिंह, हिमांशु राठौर, अनिल राजपूत, वीरेन्द्र बहादुर, संतोष सिन्हा, टीकम साहू तथा थाना सरस्वती नगर से आर. दीप बंछोर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Related posts

मैनपुर ब्लॉक में करोड़ों की लागत से गौठान का निर्माण, प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सब पड़ा है वीरान, धीेरे- धीरे सभी चीजें हो रही गायब

bbc_live

बीजापुर में नक्सलियों का तांडव, मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की हत्या

bbc_live

आपात स्थिति से निपटने किया गया बलवा ड्रिल का हुआ अभ्यास

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!