छत्तीसगढ़

रामधूनी में राम के नाम के गुणगान से गांव भक्तिमय हो जाता है रामू रोहरा

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी / ग्राम बागतराई में समस्त ग्राम वासियों एवं जय बजरंग मानस मंडली के तत्वावधान में रामधुनी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा जी मुख्य अतिथि रूप में पहुंच कर । समस्त ग्राम वासियों से मुलाकात किया । और भगवान रामचंद्र जी की छायाचित्र का पूजा अर्चना कर रामधूनी में राम नाम का श्रवण किये अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आपके ग्राम बागतराई में यह रामधुनी कार्यक्रम विगत वर्षों से हो रहा है यह सौभाग्य की बात है रामधूनी केवल एक धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं है बल्कि यह मनुष्य के जीवन को सीख देने वाला है । रामधूनी में जहां भागवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है वहीं माता सीता को पवित्रता दर्शाया गया है ‌। रामायण में लक्ष्मण और भरत दोनों का अपने भाई के प्रति अथाह प्रेम दिखाया गया है। रामधूनी के हर एक चरित्र में कुछ न कुछ शिक्षा अवश्य प्राप्त होती है। यदि व्यक्ति रामधूनी को देखने के साथ साथ उससे मिलने वाली सिख का अपने जीवन में अनुसरण करें तो वह एक सफल जीवन व्यतीत कर सकता है । रामधूनी में कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण बातें बताया जाता है जिसमें जीवन का सार छिपा होता है। रामायण हमें धैर्य और गंभीर बनने कि सीख देता है जिस प्रकार रामायण में भगवान राम , माता सीता और लक्ष्मण तीनों ने चौदह वर्ष तक विपरीत परिस्थितियों में भी संयम के साथ समय व्यतीत किया । रामायण के इस बात से हमें सीख मिलती है कि व्यक्ति को हर परिस्थिति में संयम बरतना चाहिए। जो व्यक्ति सुख और दुख में संयम और धैर्य बनाए रखता है वह विषम परिस्थितियों से लड़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। रामायण हमें परिवार एवं अपने परिवेश में एकता बनाए रखने कि सीख देता है जिस समय भगवान राम चौदह वर्ष के वनवास में थे तब उनके भाई लक्ष्मण ने सभी सुखों को त्याग करके उनके साथ वन को चले गए । और अपने भ्राता और भाभी का माता-पिता के समान सेवा करते रहे तो वहीं भरत ने भगवान राम के खड़ाउ को सिंहासन में रखकर उनको शासक मानते हुए राज काज संभाला । इससे सीख मिलती है कि परिवार में सदैव एकता रखनी चाहिए। जब वनवास के समय रावण ने माता सीता का हरण किया तो राम जी ने उस समय अपना आत्मविश्वास नहीं डगमगाने दिया उन्होंने सभी को एकत्र कर समुद्र में सेतु का निर्माण किया और रावण का वध करके माता सीता को वापस लाए और आगे भाजपा मंडल आमदी के अध्यक्ष मुरारी यदु ने कहा कि भगवान राम ने योजना बनाकर एकता के साथ कार्य किया जाये तो कठिन से कठिन कार्य भी पूरा किया जा सकता है और लक्ष्य कि प्राप्ति कि जा सकती है।इस कार्यक्रम में अमन राव (महामंत्री भाजपा मंडल आमदी), परमेश्वर साहू, बिसौहा राम,भगवती साहू ( सरपंच), अगेश्वरी यादव (उपसरपंच), पुना राम , ध्रुव कुमार साहू, राजेश साहू, चन्द्रहास साहू, नरेन्द्र साहू, बलराम साहू, पंचू राम, झुम्मन लाल,कमलेश साहू, मंगल, अजय,रोशन साहू व ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

Related posts

CG : स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थलों के पास नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, 100 मीटर की दूरी निर्धारित

bbc_live

बेमेतरा में दर्दनाक हादसा : कुएं के अंदर जहरीली गैस के रिसाव से 3 युवकों की मौत, इलाके में हड़कंप

bbc_live

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट के कार्यालय में आयोजित एक बैठक ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में तूफान ला दिया

bbc_live

ड्यूटी पर जा रहे आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत, अज्ञात वाहन ने लिया चपेट में, मौके पर ही तोड़ा दम

bbc_live

CG BIG BREAKING : आधी रात को हटाए गए बलौदा बाजार के कलेक्टर और एसपी…अब इन्हे मिली बड़ी जिम्मेदारी…देखें आदेश

bbc_live

कार्य में लापरवाही बरतने वाली अधीक्षिका निलंबित, कलेक्टर ने लिया सख्त एक्शन

bbc_live

दामाखेड़ा में जुटे अनुयायियों का सैलाब : प्रकाश मुनि साहेब के संबोधन के लिए प्रदेशभर से उमड़ी भीड़

bbc_live

भाजपा के आदिवासी नेता सिद्धनाथ पैकरा को पंचायत चुनाव में बगावत करना पड़ा महंगा,पार्टी से निष्कासित

bbc_live

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महापर्व आज से शुरू, सीएम साय करेंगे शुभारंभ…

bbc_live

नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने किया विस्फोट, बस्तर फाइटर्स का एक जवान घायल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!