रिपोर्टर पवन साहू धमतरी / मन की बात सदस्यता के साथधमतरी विधानसभा,शहर मंडल अंतर्गत,बठेना वार्ड बूथ क्रमांक 179,180 में वार्ड वासियो के साथ रंजना साहू ने मोदी जी के मन की बात का श्रवण किए साथ ही भाजपा सदस्यता अभियान के तहत वार्ड भ्रमण कर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कर नए सदस्य बनाए
धमतरी- हमारे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जनप्रिय कार्यक्रम मन की बात मन की बात सदस्यता के साथ धमतरी विधानसभा शहर मंडल अंतर्गत बठेना वार्ड बूथ क्रमांक 179,180 में वार्ड वासियो के साथ मोदी जी के मन की बात का श्रवण भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने किया। साथ ही भाजपा सदस्यता अभियान के तहत वार्ड भ्रमण कर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कर नए सदस्य बनाई। यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में चलाए जा रहे विभिन्न गतिविधियो की जानकारी मन की बात में दिए साथ ही भाजपा सदस्यता अभियान के संबंध में विचार व्यक्त किए, प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत मिशन की सफ़लता पर हर्ष जताते हुए देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने सभी से स्वच्छता अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने बताया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम सदैव ही हमें समाज में एक नवीन सकारात्मक सोच के साथ बदलाव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करता है। माह के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम सुनने का मौका मिलता है जो हम सबके लिए सौभाग्य है। साथ ही स्वच्छता अभियान से जुड़कर स्वच्छ छत्तीसगढ़ बनाने में अपना सहयोग देने कि बात कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद श्यामलाल नेताम, रुक्मणी गोस्वामी, वेद राम साहू, गौतम धु्व, बाबा साहू, आशीष साहू, राजू चंद्राकार, मनोज साहू, वीरेंद साहू, शारदा सिन्हा, सूरज राव सेलार, पुरषोतम कोरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।