रिपोर्टर पवन साहू धमतरी / कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा तीसरे दिन रोहांसी से शुरू होकर खरतोरा तक चली जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के तमाम छोटे बड़े नेता शरीक होते हुए इस न्याय यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में शामिल हुए जिले के दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने कांग्रेसी नेताओं के कदम से कदम मिलाते हुए न्याय यात्रा के दूसरे दिन लगभग 30 किलोमीटर की यात्रा पूरी की।।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि इस न्याय यात्रा का उद्देश्य जनता की समस्याओं को आवाज देना तथा इस गूंगी बहरी भाजपा सरकार को जगाना है, साय सरकार ना सिर्फ अपराधिक घटनाओं को रोकने में असमर्थ साबित हुई है बल्कि इन घटनाओं पर लीपापोती कर निर्दोषों को सजा देने का काम कर रही है जो बलौदा बाजार कांड में हुई गिरफ्तारी से स्पष्ट होता है, वही कवर्धा के लोहारीडीह में पुलिस के सामने एक व्यक्ति का घर फूंक दिया जाता है और पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति मौत हो जाती है ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार ने पुलिस प्रशासन को मुख्य कार्य से विमुख कर षड्यंत्र रचने में लगा दिया है।
प्रदेश की जनता पर जब तक अत्याचार नही रुकेगा तब तक हम आवाज उठाते रहेंगे।।
इस यात्रा में राजा देवांगन के साथ पारस मनी साहू, नोमेश सिन्हा , तेजप्रताप साहू ,सुदीप सिन्हा ,लक्ष्मीनारायण ध्रुव ,लक्की ध्रुव, राकेश नेताम ,जय प्रकाश, नेकू प्रते, त्रिभुवन मंडावी, कृष्णा लहरे ,अन्नू कुर्रे, विनय गायकवाड़ ,यतीन्द्र ,उदय साहू, अजय सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता चल रहे हैं