अब्दुल सलाम क़ादरी
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कई सांसद उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं.
महाराष्ट्र में शिवसेना को 7 सीटें मिली हैं. सूत्रों के मुताबिक, सातों सांसदों में से आधे से ज्यादा सांसद उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं.
भारत में गठबंधन सरकार बनाने को लेकर उद्धव ठाकरे गंभीर हैं. महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं और जिस तरह से इंडिया अलायंस ने बड़ी जीत हासिल की है, उससे शिंदे के नेता घबराए हुए हैं। जरूरत पड़ी तो उद्धव शिंदे के सांसद एनडीए को तोड़कर झटका दे सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को सूत्रों ने दावा किया था कि शरद पवार ने जेडीयू और टीडीपी से संपर्क किया है.
गौरतलब है कि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को बहुमत मिल गया है. हालांकि, इस बार कई राज्य ऐसे भी रहे जहां एनडीए और बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्हीं राज्यों में से एक है महाराष्ट्र. इधर, राज्य स्तर पर बने महायुति गठबंधन, जिसमें बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी भी शामिल है, को सिर्फ 17 सीटें मिलीं. जिसमें बीजेपी को 9, शिवसेना को 7 और एनसीपी को 1 सीट मिली थी. सूत्रों के मुताबिक, सातों सांसदों में से आधे से ज्यादा सांसद उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं.
एमवीए ने 30 सीटें जीतीं
वहीं एमवीए ने 30 सीटों पर जीत हासिल की है. देश में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए ने कुल 293 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि इंडिया अलायंस ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि अभी भी उनकी सरकार बनने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक यही वजह है कि इंडिया अलायंस के नेता दूसरी पार्टियों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, भारत गठबंधन के लिए बहुमत का 272 का आंकड़ा जुटाना इतना आसान नहीं होगा.