20.1 C
New York
October 9, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गए सीएम साय, सिसोदिया बने महासचिव

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए है। वहीं विक्रम सिसोदिया महासचिव बने हैं। इसके अलावा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप और विजय बघेल उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए हैं।

बता दें कि, न्यू सर्किट हाऊस में ओलंपिक संघ का चुनाव हुआ। जिसमें सीएम साय और बाकी पदाधिकारियों का निर्विरोध चुने गए। बैठक में सभी खेल संघों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। उपाध्यक्ष के पद पर बृजमोहन अग्रवाल, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद विजय बघेल, हिमांशु द्विवेदी, संजय पिल्ले, गजराज पगारिया, शरद शुक्ला, कैलाश मुरारका, रमेश कुमार श्रीवास्तव, और सुनील कुमार अग्रवाल निर्विरोध चुने गए हैं।

महासचिव पद के लिए एक मात्र विक्रम सिंह सिसोदिया का नाम था, उन्हें निर्विरोध चुना गया। इसी तरह संयुक्त सचिव पद के लिए श्रीराम जाखड़, आर राजेन्द्रन, मो. अकरम खान, मनीष श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह रघुवंशी, मनोज कुमार अग्रवाल और समीर खान का निर्वाचन हुआ। इससे परे कोषाध्यक्ष पद के लिए संजय मिश्रा, कार्यसमिति के 12 सदस्यों में विजय अग्रवाल, मोहन लाल, अवतार सिंह जुनेजा, प्रशांत राय का निर्वाचन हुआ है।

सीएम ने पूरे एसोशियशन का जताया आभार

अध्यक्ष चुने जाने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, मुझे निर्विरोध अध्यक्ष चुनने के लिए मैं पूरे एसोशियशन का आभार व्यक्त करता हूं। यह पूरा चुनाव शांति पूर्वक हुआ और यह एक बहुत अच्छा संकेत है। हम लोग पूरी निष्ठा से खेलों को आगे बढ़ाएंगे और हम सभी टीम भावना से काम करके खेलों को बढ़ावा देंगे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल बोले- 15 सालों में खेलों को दिया गया प्रोत्साहन

वहीं संघ के उपाध्यक्ष और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, BJP सरकार के 15 सालों में खेलों क़ो प्रोत्साहन देने का काम हुआ और आज के समय में इसे और बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि, मैं इसलिए संघ में आया क्योंकि मेरे पास समय है। पांच साल में एक बार खेलना है और अभी खिलाड़ियों के साथ रहना है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ओलंपिक संघ का चुनाव केवल औपचारिकता मात्र होती है। सामान्यतः राज्यों में मुख्यमंत्री को ही ओलम्पिक संघ का अध्यक्ष बनाया जाता है।

Related posts

बीएड पास सहायक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द…हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

bbc_live

एफएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई,व्यापारी की कार से बरामद किए साढ़े 11 लाख रुपए

bbc_live

अशोका बिरयानी होटल में बड़ा हादसा, दो कर्मचारियों की हुई मौत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!