20.1 C
New York
October 9, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

त्योहारों से पहले जनता को झटका, LPG सिलेंडर के बढ़े दाम

1 अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर के नए दामों की घोषणा हुई है, जिससे उपभोक्ताओं को महंगाई का नया झटका लगा है, खासकर त्योहारों के मौसम में. दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे अब इसकी कीमत 1740 रुपये हो गई है. यह इंडेन सिलेंडर के लिए है। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये पर टिकी हुई है.

इंडियन ऑयल के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2024 से विभिन्न शहरों में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए दाम इस प्रकार हैं: मुंबई में 1692.50 रुपये, कोलकाता में 1850.50 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये. पिछले महीने, सितंबर में, सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद यह 1691.50 रुपये हो गया था. अब कोलकाता में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी 48 रुपये का इजाफा हुआ है.

चेन्नई में घरेलू सिलेंडर की कीमत

चेन्नई में घरेलू सिलेंडर की कीमत सितंबर में 818.50 रुपये पर स्थिर है. दिल्ली में 14.2 किलो का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है. कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में उपलब्ध है.

पटना से लेकर गुरुग्राम तक सिलेंडर के दाम में वृद्धि देखी गई है. गुरुग्राम में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1756 रुपये पर पहुंच गई है, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत 811.50 रुपये पर बनी हुई है. बिहार के पटना में कॉमर्शियल सिलेंडर 1995.5 रुपये में मिलेगा, जबकि घरेलू सिलेंडर का दाम 892.50 रुपये है.

वहीं उत्तरप्रदेश की बात करें तो यहां पर एलपीजी सिलेंडर 815.5 रुपये ही है. मतलब यहां पर दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. कमर्शियल सिलेंडर की 1793.5 रुपये हैं. लखनऊ में आज घरेलू सिलेंडर 840 रुपये में मिलेगा तो वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1851 रुपये में मिलेगा.

Related posts

इस दिन से शुरू होगा सावन का पवित्र महीना, यहां देखें प्रमुख व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट

bbc_live

Gold Silver Rate Today : आज सोना सस्ता, चांदी के भाव भी नहीं बढ़े, खरीदने का सही मौका, जानें रेट

bbc_live

ACB का चला हंटर, सात माह में 25 रिश्वतखोर जेल के अंदर : SDM, पटवारी, पंचायत सचिव, थाना प्रभारी सहित ग्राम सरपंच को दबोचा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!