बीबीसी लाईव महराजगंज
शमीम अख़्तर हाशमी की रिपोर्ट
महराजगंज::इस्लाम में हज करना एक अहम फ़रीज़ा है हर मुसलमान की ख़्वाहिश होती है कि वह मरने से पहले अल्लाह और उसके रसूल का घर एक बार जरूर देखे ताकि उसकी आरज़ू पूरी हो जाये
इसी को देखते हुए हर वर्ष भारत से ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस फ़र्ज़ को अदा करने के लिए मक्का और मदीना शरीफ़ का यात्रा करते है
श्री नीरज कुमार अग्रवाल ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद के सभी प्रधानाचार्यो को बताया कि इस वर्ष हज पर जाने वालों के फार्म ज़्यादा से ज़्यादा भरें जाएं ताकि किसी भी व्यक्ति का नाम छूटने ना पाए
इस साल जिन हाजियों का नाम हज करने के लिस्ट में आया है उसी को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ इस तरह की गाइडलाइन जारी की है हज की पहली किस्त रु. 1,30,300. जमा की जानी है जमा करने की तारीख 8 अक्टूबर 2024 से लेकर 21 अक्टूबर 2024 तक है l अपने जिला महराजगंज से वर्ष 2025 में हज यात्रा पर जाने वाले सभी हज यात्रियों से अनुरोध है कि निर्धारित समय के अंतर्गत प्रथम किस्त के रुप में अपना-अपना पैसा हज कमेटी के बैंक एकाउन्ट में जमा कर दें और अपना मेडिकल सर्टिफिकेट ( स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ) भी जल्द से जल्द बनवा लें l अपने प्रदेश से इस वर्ष 2025 में हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों की जिलेवार सूची निम्नवत हैं तथा पैसा जमा करने हेतु हज कमेटी द्वारा भेजे गये सम्बंधित बैंक का बैंक स्लिप भी भेजा जा रहा है।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए हाजी सैफुददोजा (हज ट्रेनर ) जिला महराजगंज (उ. प्र.) ने यह सारी जानकारी दी है।