बिलासपुर। जिला अस्पताल और मातृ एवं शिशु अस्पताल के 47 डॉक्टरों को सुबह की शिफ्ट में देरी से आने और शाम को अनुपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन की ओर से जारी नोटिस में 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। सिविल सर्जन के इस निर्देश के बाद डॉक्टरों ने विरोध करने की मंशा जाहिर की है।
बता दें कि, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता और जिला अस्पताल के डॉक्टरों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है। दोनों पक्ष लगातार एक-दूसरे के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत करते रहे हैं। सिविल सर्जन ने बार-बार कहा है कि, अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जहां सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने जुलाई, अगस्त और सितंबर के बायोमेट्रिक अटेंडेंस रिकॉर्ड की समीक्षा के बाद उन डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है जो काम पर देर से पहुंच रहे हैं और अनुपस्थित हैं। इस बीच, डॉक्टरों ने चिंता जताई है कि अत्यधिक ड्यूटी घंटों के कारण उन्हें सरकारी छुट्टियों पर भी अनुपस्थित माना जा रहा है।