December 17, 2025 10:21 pm

डिप्रेशन की शिकार महिला ने फांसी लगाकर दी जान, वीडियो बनाकर बहन को भेजा

पटना। पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र में डिप्रेशन की शिकार महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फांसी लगाने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा था, जिसमें उसने कहा था कि अपने जीजू को मत फंसाना।बहन दीपा को भेजे गए वीडियो में महिला कह रही है कि अगर कुछ होता है तो अपने जीजू या किसी पर कोई केस नहीं करना। यह मेरी आखिरी इच्छा है। बच्चे को अपने पास रखना। अपने जीजू को कहना कि बच्चे का ध्यान रखें। तुम्हारे जीजू को मुझसे जरा सा भी प्यार होगा, तो वो इसका ध्यान रखेंगे। इसके लिए वह स्टैंड लेंगे। मुझसे अब नहीं हो पा रहा है। मैंने बहुत मेहनत की। दुनिया से बहुत लड़ी। आगे दामिनी कहती है कि मुझे माफ कर दो। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन मैं बहुत थक गई हूं। अब बर्दाश्त नहीं होता। यह तो एक मामला है, बिहार में 2024 में बिहार में 85 लोगों ने आत्महत्या की, इसमें 18 से 40 साल की उम्र के 52 युवक थे। सिर्फ दिसंबर 2024 में 13 लोगों ने आत्महत्या की थी। 

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन