6.7 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

राजधानी में IB अधिकारी के खाली घर को चोरों ने बनाया निशाना, 50 हजार कैश समेत 4 लाख 50 हजार के गहने किए पार

रायपुर। सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के एक अधिकारी के घर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यह घटना हाई प्रोफाइल कॉलोनी वॉलफोर्ट पैराडाइज में हुई, जहां चोरों ने अधिकारी के घर को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि आईबी अधिकारी अपने परिवार के साथ दिल्ली अपने मूल निवास गए हुए थे, जिसके कारण उनका घर खाली था।

चोरों ने घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए की नगदी समेत कुल 4 लाख 50 हजार रुपए का सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी मिलने के बाद, मुजगहन थाना क्षेत्र की पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही, फोरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई है, ताकि सबूत इकट्ठा कर सके और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ सकें।

दिल्‍ली गए थे आईबी अधिकारी
सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्‍थ प्रवीण कुमार सिवान का कांदुल रोड के वॉलफोर्ट पैराडाइज में घर है। 19 अक्‍टूबर को प्रवीण अपने परिवार के साथ मूल निवास दिल्‍ली गए थे। 23 अक्‍टूबर को पड़ोसी रामकिशोर प्रजापति ने प्रवीण को बताया कि उनके घर का ताला टूटा है। इसके बाद इसी दिन रात को प्रवीण दिल्‍ली से रायपुर पहुंचे।

घर के अंदर जाकर देखा तो प्रवीण को लॉकर से डायमंड लगा सोने का ब्रेसलेट, दो सोने के कंगन, तीन सोने की चेन, चांदी की पायल, चांदी के कीमती सामान और 50 हजार नगदी के साथ सीसीटीवी का डीवीआर आदि ले गए। चोरी के सामान की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए है।

चोरी की घटना से दहशत में स्‍थानीय
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि चोरों ने घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इस हाई प्रोफाइल कॉलोनी में चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वॉलफोर्ट पैराडाइज एक सुरक्षित क्षेत्र के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब इस तरह की घटना ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

पुलिस ने कहा है कि वे आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके। इसके अलावा, पुलिस ने कॉलोनी के निवासियों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Related posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 25 जुलाई को होने वाला जनदर्शन हुआ स्थगित

bbc_live

शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, वीडियो जारी कर संन्यास का किया ऐलान

bbc_live

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : घर में चला रहे थे जिस्मफरोशी का धंधा, महिला दलाल समेत 4 युवक गिरफ्तार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!