10.8 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

गोबरा नवापारा में पांच हाईवा जब्त : रेत के अवैध परिवहन के मामले में खनिज विभाग की कार्रवाई

रायपुर। रायपुर जिले की खनिज विभाग की टीम ने 18-19 नवम्बर की दरम्यिानी रात में आकस्मिक रूप से गोबरा नवापारा इलाके में दबिस देकर रेत से भरी पांच हाईवा को जब्त कर थाने को सुपूर्द किए जाने की कार्रवाई की है। उक्त पांचों हाईवा के माध्यम से धमतरी और गरियाबंद जिले से आधी रात को रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था।

गौरतलब है कि रायपुर जिले में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए खनिज विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई एवं जांच पड़ताल का अभियान संचालित किया जा रहा है। उप संचालक खनिज  के.के. गोलघाटे ने बताया कि गोबरा नवापारा इलाके में रेत के अवैध परिवहन की धर-पकड़ के लिए 18 नवम्बर की रात को खनिज सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम भेजी गई। इस टीम ने हाईवा क्रमांक सीजी 04 पीएन 2050, सीजी 04 एमएन 6829, सीजी 07 बीएस 1237, सीजी 04 पीवाय 2323 और हाईवा क्रमांक सीजी 09 जेआर 9918 को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा और गोबरा नवापारा थाने को सुपूर्द किया। जब्त सभी हाईवा बेमेतरा और कवर्धा जिले की हैं।

Related posts

युवक की पीट-पीट कर हत्या, गोरक्षा दल के 5 सदस्य गिरफ्तार

bbc_live

दंतेवाड़ा : बाइक पर आए अपहरणकर्ता उठा ले गए 6 महीने के मासूम को , दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम

bbc_live

एक ही जगह में वर्षों से जमें ASI, हेड कांस्टेबल समेत 24 अफसरों का तबादला

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!