अपराधछत्तीसगढ़

प्रार्थी के घर घुसकर चाकू एवं पिस्टल दिखाकर 08 हजार रूपये की लूट करने वाले, तीनों आरोपियों को धमतरी पुलिस,थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम ने किया तत्काल गिरफ्तार

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 309(4),332 (सी)बी.एन.एस.एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध

तीनों आरोपियों से लूट की रकम कुल 3,600/- रूपये, घटना में प्रयुक्त एयर पिस्टल, स्कुटी तथा चोरी के दो नग मोबाईल फोन एवं एक नग बटंची चाकु किया गया जप्त

इसमें से एक आरोपी संजय साहू के विरुद्ध पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही भी की जा चुकी है

सक्षिप्त विवरण- कल दिनाँक 24.11.24 को प्रार्थी यूनेश्वर सिन्हा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की दिनॉक 23.11.24 को रात्रि लगभग 10:45 बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दरवाजा खटखटाया गया, दरवाजा खोलने पर तीनों प्रार्थी के घर अंदर घुस आये एवं एक व्यक्ति कट्टा जैसा हथियार हाथ में रखा था। जो तीनों ने इसका ए०टी०एम० पुछा ए०टी०एम० नहीं हैं बताने पर धमकी देकर इनसे 8,000/- रूपये नगदी रकम को लुटकर ले गये हैं।

जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटीकोतवाली मेंअप.क्र. 455/24 धारा 309 (4),332 (सी) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण प्रार्थी व गवाहों का कथन लिया गया।

प्रार्थी द्वारा उक्त आरोपियों को काले रंग की स्कुटी एक्टिवा क्र० CG-04-HV- 3762 से घटना कर भागना बताने पर उक्त तीनों आरोपियों की पतासाजी की गई एवं स्कुटी की पता तलाश दौरान स्कुटी में सवार तीन व्यक्ति संजय साहू उर्फ संजू, कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू, नितिन ध्रुव पकड़े गये जिनसे ड़ाई से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये तथा सुनीलम होटल में दो नग मोबाईल फोन की चोरी करना भी स्वीकार किये जिनसे पृथक पृथक मेमोरेण्डम कथन लेकर आरोपी संजय साहू उर्फ संजु से लुट की रकम 1,200/- रूपये, घटना में प्रयुक्त एयर पिस्टल, स्कुटी तथा चोरी के दो नग मोबाईल फोन, आरोपी कृष्णा नायक से लुट का 1,200/- रूपये नगदी रकम तथा आरोपी नितिन ध्रुव से लूट का 1,200/- रूपये नगदी रकम एवं एक नग बटंची चाकु जप्त किया गया तथा प्रकरण में आरोपी नितिन ध्रुव से बटंची चाकू जप्त होने से धारा 25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया तथा कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष आरोपियों की शिनाख्त कार्यवाही कराया गया।

एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपीगण का नाम-

(01) संजय साहू उर्फ संजु पिता जगदीश साहू उम्र 32 वर्ष सा० लाल बगीचा खम्हन बाड़ी सुभाष नगर धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी

(02) कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू पिता नहार सिंह नायक उम्र 26 वर्ष सा० हटकेशर धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी

(03) नितिन ध्रुव पिता पुरुषोत्तम ध्रुव उम्र 19 वर्ष सा० टिकरापारा चर्च के पीछे गली धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी(छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी निरीक्षक राजेश मरई,उनि.लक्ष्मीकांत शुक्ला, सउनि. महेंद्र साहू,बिरेंद्र बैस,प्रआर. दीपक साहू, डिलेश्वर कुजुर,आर.महेंद्र कोसरिया,

सायबर प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे,प्रआर. लोकेश नेताम,आरक्षक कमल जोशी,कृष्णा पाटिल, युवराज ठाकुर,फ़नेश साहू ,विकाश द्विवेदी ,आनंद कटाकवार,योगेश नाग,दीपक साहू ,मनोज साहू , मुकेश मिश्रा, धीरज,योगेश ध्रुव का विशेष योगदान रहा।

Related posts

Amit Shah Visit CG : 2026 तक देश नक्सल समस्या से मुक्त होगा, छत्‍तीसगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा

bbc_live

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को मिला तीसरा नोटिस

bbc_live

बहन को तीजा लेने गया युवक हुआ हादसे का शिकार,अज्ञात वाहन की ठोकर से दो लोगों की मौत

bbc_live

सीबीआई की कार्यवाही भूपेश बघेल की छवि खराब करने की कोशिश

bbc_live

प्रभु श्री राम की आराधना से मानव के समस्त कष्ट व पाप दूर होते हैं कविता योगेश बाबर

bbc_live

जांजगीर : कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर ने महिला के साथ की छेड़छाड़, भागने से पहले पुलिस ने दबोचा

bbc_live

उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय के खिलाफ एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह के नेतृत्व में किया प्रदर्शन, शव यात्रा निकाल कर किया पुतला दहन

bbc_live

छत्तीसगढ़ के कटघोरा वन मण्डल में फिर से गूंज रहा घोटाला-गुडवत्ता विहीन स्टॉप डेम का निर्माण कर लाखो रुपयों की वित्तीय अनियमितता को दिया जा रहा अंजाम

bbcliveadmin

‘DJ ब्रावो से मैंने बहुत कुछ सीखा है’: शिवांगी शर्मा ने कहा- मैं अपने हर सॉन्ग में परफेक्शन लाना चाहती हूं

bbcliveadmin

Police Transfer : दो दर्जन ट्रेनी DSP का तबादला…देखें लिस्ट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!