छत्तीसगढ़

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पट्टा दिलाने की मांग  महिमासागर तालाब पार निवासी पहुंचे जन्दर्शन

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

धमतरी । महिमा सागर तालाब के किनारे बसे लोगों ने सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन पहुंच कर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर पट्टा दिलाने की मांग की है ।

                  ज्ञापन में कहा गया है कि सभी लोग महिमा सागर तालाब पार के निवासी है। 45-50 वर्षों से वार्ड में निवासरत है। हम लोगो के पास नजूल पट्टा नही होने के कारण शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है।

इन्होंने कलेक्टर से शीघ्र ही पट्टा प्रदान करने की मांग की है ताकि इन्हे भी प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ मिल सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में कुंती महिलांगे, सुसीला बाई सोनावनी, संगीता महिलांगे,

अनिता बाइ लहरे, पालकी मारकंडे , कचरा डहरिया

सरोज लहरे, गौरी लहरे,

पूनम लहरे ,प्रग्याबाई लहरे गायत्री बाई बारले, गणेश राम भारती, मोहन लहरे, जमना बाई बघेल ,रामबाई बघेल,

 आशा बाई खुटेरे, देवन्तीन लहरे ,रेश्मा महिलांगे आदि शामिल थे ।

Related posts