रिपोर्टर पवन साहू धमतरी
धमतरी -: छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रामेन डेका बुधवार को धमतरी प्रवास पर थे,जहाँ उन्होंने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की विशेष बैठक ली,वहीं उनके प्रवास पर उनका अभिनंदन कर भेंट करने पूर्व विधायक रंजना साहू के साथ भाजपाई भी पहुँचे और धमतरी सहित विभिन्न विषयों पर राज्यपाल से चर्चा की,उक्त अवसर पर पूर्व विधायक रंजना साहू के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश गोलछा,ज़िला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा,राजेश गोलछा,रोहिताश मिश्रा,डिपेंद्र साहू,नरेंद्र साहू,जय हिंदुजा एवं देवेश अग्रवाल उपस्थित रहे।