मुंबई। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अपनी शुरुआत से ही फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है और इसकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है। उल्लेखनीय रूप से, फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन तक अपनी उत्पादन लागत वसूल कर ली और अब यह काफी मुनाफा कमा रही है।
11 दिनों में 900 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन
फिल्म “पुष्पा 2: द रूल” ने अपने दूसरे वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना जारी रखा है। महज 11 दिनों में इसने अकेले भारत में 900 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म ने कुल कमाई में 1300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने देश में यश की ब्लॉकबस्टर “केजीएफ चैप्टर 2” के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि “केजीएफ 2” ने भारत में 859.7 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। नतीजतन, “पुष्पा 2: द रूल” अब देश में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।