-4.9 C
New York
January 15, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

शाह के दौरे के बाद सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी; नक्सलियों की बड़ी साजिश हुई नाकाम, 1-1 लाख के 13 नक्सली गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, बता दें कि, यहाँ केंन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना चिन्तलनार क्षेत्र से 223 वाहिनी सीआरपीएफ, 74 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम ने एरिया डोमिनेशन के लिए अभियान शुरू किया था इस दौरान दो अलग-अलग जगहों से एक 1 लाख के 13 इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे।

जानकारी के अनुसार, मुकरम नाला जंगल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति एरिया डोमिनेशन के लिए निकली 223 वाहिनी सीआरपीएफ, 74 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम को देखकर भागने लगे, जिन्हें सुरक्षा बलों ने घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जिसमें उनकी पहचान माड़वी भीमा (आरपीसी पंच कमेटी अध्यक्ष), मड़कम बाजीराव (जगरगुण्डा एरिया एलओएस सदस्य, इनामी 1 लाख), माड़वी हुंगा, सोड़ी लखमा, मड़कम लच्छु, और सोड़ी गंगा के रूप में हुई है। इनके पास से विस्फोटक सामग्री जैसे- जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, स्पाइक होल, टिफिन बम, सिरिंज, पेंसिल सेल और पाइप बम बरामद किए गए है। इनके खिलाफ थाना चिन्तलनार में अपराध क्रमांक 22/2024 के तहत विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इसी तरह थाना चिन्तलनार क्षेत्र के पुलनपाड़ से तिम्मापुरम की ओर एक और अभियान चलाया गया, जहां कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। इन्हें भी सुरक्षा बलों ने घेरकर पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों में सोड़ी देवा, सोड़ी मनीष, मड़कम सोनू, सोड़ी भीमा, हेमला जोगा, मड़कम नंगा और सोड़ी भीमा शामिल थे। इन सभी के खिलाफ विभिन्न अपराधों के तहत पहले से मामले दर्ज थे। पूछताछ में इन लोगों ने भी घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। पूर्व में पकड़े गए नक्सलियों के अलावा इन्हें भी गिरफ्तार कर 14 दिसंबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस ऑपरेशन में जिला बल, 74, और 223 वाहिनी सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related posts

फोन पर झगड़ रही बीवी को बोला ‘OK’ और चली गई नौकरी, रेलवे को हुआ 3 करोड़ का नुकसान, पूरी लाइफ हुई तहस-नहस

bbc_live

दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उढ़ाने की धमकी…दमकल विभाग और पुलिस मौके पर

bbc_live

डकैती और चोरी के माल का बड़ा खुलासा : इंदौर से आरोपी गिरफ्तार, 60 तोला सोना और 340 ग्राम चांदी बरामद

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!