April 29, 2025
Uncategorized

नितिन गडकरी का बड़ा बयान, पूरे देश में लगेगा एक जैसा टोल टैक्स,राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को मिलेगी राहत

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को राहत देने के लिए एक समान टोल नीति पर काम कर रहा है। गडकरी ने यह भी कहा कि अब भारत का राजमार्ग बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर है।

उन्होंने मीडिया के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम एक समान टोल नीति पर काम कर रहे हैं। इससे यात्रियों को होने वाली समस्याओं का समाधान होगा।” गडकरी अधिक टोल शुल्क और खराब सड़क की शिकायतों के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वालों के बीच बढ़ते असंतोष पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक बाधा रहित वैश्विक नेविगेशन उपग्रह प्रणाली (जीएनएसएस) आधारित टोल संग्रह प्रणाली को लागू करने का फैसला किया है।

गडकरी ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सोशल मीडिया पर यात्रियों की शिकायतों को बहुत गंभीरता से ले रहा है और इसमें शामिल ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। इस समय राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल यातायात में निजी कारों की हिस्सेदारी लगभग 60 प्रतिशत हैं, जबकि इन वाहनों का टोल राजस्व संग्रह में हिस्सा मुश्किल से 20-26 प्रतिशत है। पिछले 10 साल में अधिक से अधिक खंडों पर टोल संग्रह शुरू होने से टोल शुल्क बढ़ा है, जिससे अक्सर यात्रियों में असंतोष बढ़ता है। भारत में कुल टोल संग्रह 2023-24 में 64,809.86 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो इससे पिछले वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है।

वर्ष 2019-20 में संग्रह 27,503 करोड़ रुपये था। गडकरी ने भरोसा जताया कि राजमार्ग मंत्रालय 2020-21 में प्रतिदिन 37 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण के पिछले रिकॉर्ड को चालू वित्त वर्ष में पार कर जाएगा। चालू वित्त वर्ष में अबतक करीब 7,000 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण हो चुका है। भारतमाला परियोजना की जगह लेने के लिए नई योजना के अभाव में राजमार्ग परियोजनाएं आवंटित करने की गति काफी धीमी हो गई है। गडकरी के अनुसार, पहले भारतमाला परियोजना के तहत मंत्रालय के पास 3,000 करोड़ रुपये तक की राजमार्ग परियोजनाएं आवंटित करने का अधिकार था, लेकिन अब मंत्रालय भारतमाला परियोजना के तहत किसी भी नई परियोजना को मंजूरी नहीं दे सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘1,000 करोड़ रुपये से अधिक की किसी भी परियोजना के लिए अब हमें मंत्रिमंडल की मंजूरी लेनी होगी। हमने 50-60 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के पास भेजा है।” उन्होंने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद इन परियोजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर एक सवाल का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि इस बार दिल्ली में भाजपा सत्ता में आएगी, क्योंकि लोग आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार से नाराज हैं। दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Related posts

Aaj Ka Panchang: गणपति बप्पा का दिन आज, जानें शुभ मुहूर्त, दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य

bbc_live

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें अपडेट….जानें अपने शहर में क्या है नए रेट्स!

bbc_live

Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का नहीं हुआ तलाक फाइनल: 60 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ते की मांग की! जानिए सच

bbc_live

IAS ऋचा प्रकाश चौधरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, केंद्रीय वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त, DOPT से आया पत्र

bbc_live

CG News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, आज IIT भिलाई के तृतीय और चतुर्थ दीक्षांत समारोह में होगी शामिल …

bbc_live

CG : चुनाव ड्यूटी में दारू पीकर पहुंचा था शिक्षक, कलेक्टर ने किया निलंबित

bbc_live

माड़ बचाओ अभियान में जवानों की मिली बड़ी सफलता,7 महिला समेत 29 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

bbc_live

मुख्यमंत्री ने साइबर धोखाधड़ी को लेकर लोगों से सर्तक रहने की अपील की

bbc_live

छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात : मां के सामने सौतेले पिता ने 4 साल के बेटे को पटककर की बेरहमी से हत्या

bbc_live

चाइनीज मांझे ने फिर एक व्यक्ति को किया घायल, स्कूटी सवार बुजुर्ग मुंह बुरी तरह से कटा, अस्पताल में चल रहा है इलाज

bbc_live

Leave a Comment