BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

दत्तात्रेय मंदिर में मनाया गया दत्त जयंती, विशेष श्रृंगार के साथ हुई महाआरती

रायपुर। स्थानीय ब्रह्मपुरी पुरानी बस्ती स्थित दत्तात्रेय मंदिर मे नौ दिवसीय जयंति महोत्सव के सप्तम दिवस दत्त प्रभु का जन्म जयंती उत्साह पूर्वक मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धांलुओ का ताँता दत्त गुरु के दर्शन हेतु लगा रहा। सुबह दत्त प्रभु , गुरु गोरखनाथ व भोलेनाथ का दुग्धभिषेक आचार्य पं. ठाकुर जी महराज सहित एकादश ब्रह्ममण के सस्वर रुद्र पाठ के साथ किया गया। दोपहर में सत्यनारायण कथा , हवन आरती हुई , संध्या दूधाधारी मठ के महंत राम सुंदर दास द्वारा जैतु साव मठ के ट्रस्टी अजय तिवारी की उपस्थिति मे धर्मध्वजा का आरोहण किया गया।

सुबोध मनोहर पांडे के कथा में भगवान के अवतरण की घोषणा होते ही दिगम्बरा . दिगम्बरा श्री पाद वल्लभ दिगंबरा  के उद्घोष से मंदिर परिसर गुंज उठा। ख़ुब आतिशबाजी हुई, इस अवसर पर प्रभु का विशेष शृंगार किया के बाद महा आरती किया गया। भगवान का विशेष प्रसाद खिचड़ी व हलवा का वितरण भक्तों को किया गया. इसके बाद तरुण शर्मा, कोरबा व तात्यापारा हनुमान मंदिर की टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुति हुई। क़रीब पाँच हज़ार श्रद्धालुओं ने भदर्शन किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल व सचिव चेतन दंडवते ने बताया कि हिन्दू समाज के हर जाति हर वर्ग की सम्मिलित संस्कृति का केन्द्र है दत्तात्रेय मंदिर जहाँ ईन दस दिनों में समरसता के साथ कई भाषाओं में भजन के साथ हज़ारों श्रद्धालुओं द्वारा दान में प्राप्त अनाज , तेल , मसाले से भोजन प्रसादी बनाकर दत्त प्रभु को भोग लगाया जाता है। जिसे दस हज़ार श्रद्धालुओं प्रसाद प्राप्त करते हैं.

Related posts

तोता-मैना रखे घर में तो वन विभाग से मिलेगा नोटिस, एक हफ्ते में छोड़ने का आदेश वरना कानूनी कार्रवाई

bbc_live

फोन पर जोर से बात करने से छोटे भाई ने कर दिया बड़े भाई का मर्डर

bbc_live

मौसम विभाग ने रायपुर,दुर्ग और बिलासपुर में दी भारी बारिश की चेतावनी,बारिश की वजह से बस्तर में स्कूलों की छुट्टी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!