वाशिंगटन। अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर भारत अमेरिकी उत्पादों पर उच्च शुल्क (हाई टैरिफ) लगाता है, तो वे भारतीय उत्पादों पर उतना ही टैक्स लगाएंगे। ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट किया कि रेसिप्रोकल टैक्स (पारस्परिक कर) का मतलब है कि अगर भारत अमेरिकी उत्पादों पर टैक्स लगाता है, तो अमेरिका भी भारतीय उत्पादों पर वही शुल्क लगाएगा।
ट्रंप ने कहा, “अगर वे हम पर टैक्स लगाते हैं, तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे। हम इस असमानता को स्वीकार नहीं करेंगे। भारत और ब्राजील जैसे देशों ने पहले ही अमेरिकी उत्पादों पर उच्च टैरिफ लगाए हैं।” ट्रंप ने यह भी कहा कि “भारत लगभग सभी मामलों में हम पर टैक्स लगाता है, और हम उनसे कुछ नहीं वसूलते।”
भारत और ब्राजील को हाई टैरिफ लगाने वाले देशों में शुमार करते हुए ट्रंप ने कहा, “भारत बहुत ज्यादा चार्ज करता है, ब्राजील भी वही करता है। अगर वे हमें चार्ज करते हैं, तो हम भी उन पर वही चार्ज करेंगे।” ट्रंप की इस टिप्पणी ने व्यापार नीति पर एक नया विवाद पैदा कर दिया है, क्योंकि वे अक्सर ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति को प्राथमिकता देते आए हैं।
इस विषय पर ट्रंप के कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, “रेसिप्रोकल शब्द हमारे प्रशासन में अहम रहेगा। इसका मतलब यह है कि जो जैसा करेगा, उसे वैसा ही जवाब मिलेगा।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर कोई देश अमेरिका के साथ असमान व्यापार करता है, तो अमेरिका भी उसके साथ वैसा ही करेगा।