0.3 C
New York
January 15, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Gold-Silver Rate : सोना के भाव में उछाल, चांदी ₹1 लाख पर स्थिर… इतनी हुई 22-24 कैरेट गोल्ड की कीमत

रांची. लग्न खत्म हो चुका है और खरमास की शुरुआत भी हो गई है. लेकिन सोने-चांदी की मांग सभी दिन रहती है. अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत 73,300 रुपए और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना का भाव 76,970 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 1,00,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोना के भाव में उछाल व चांदी के भाव में स्थिरता देखी जा रही है. प्रति किलो चांदी के भाव में कोई हलचल नहीं है. आज चांदी प्रति किलो 1,00,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(मंगलवार) शाम तक भी चांदी 1,00,000 रुपए की दर से बेची गई थी.

सोना के भाव में उछाल
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 और 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल देखी जा रही है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 73,200 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 73,300 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 100 रुपए की उछाल आई है. वहीं, मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 76,860 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 76,970 रुपए तय की गई है. यानी भाव में 110 रुपए की उछाल है.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.

Related posts

फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, निहंग सिख ने कहा- याद रखें इंदिरा गांधी के साथ क्या हुआ था?

bbc_live

IMD Weather Update: 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी, अगले हफ्ते से सताने लगेगी ठंड

bbc_live

सोमवार को पेट्रोल-डीजल सस्ता या महंगा? तुरंत जानें अपने शहर का रेट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!