दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में एक मादा भालू की आईईडी विस्फोट में फंसकर मौत हो गई। उसके दो बच्चे भी भूख से तड़प-तड़प कर मर गए।
बता दें कि, बस्तर में उग्रवादी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी का इस्तेमाल करते हैं। दुर्भाग्य से, निर्दोष लोग अक्सर इस नापाक योजना का शिकार हो जाते हैं। हाल ही में एक मादा भालू ऐसे ही जाल में फंस गई। आईईडी के विस्फोट से उसकी तत्काल मौत हो गई। अपनी मां को बेजान देखकर उसके दो नवजात शावक भूख से तड़प कर मर गए। यह घटना बारसूर कोहकाबेड़ा इलाके में हुई।