नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहाँ सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए है। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर फारूक अहमद भट्ट भी शामिल बताया जा रहा है। हालांकि, आतंकियों के शव मिलने बाकी हैं। वहीं मुठभेड़ में दो सेना के जवान भी गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। जिन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सेना के जवानों को आज गुरुवार सुबह इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सुचना मिली थी। जिसके बाद जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में करीबन पांच आतंकी ढेर कर दिए। आपको बता दें कि, इसमें एक 10 लाख रुपये का इनामी हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर भी शामिल है। इस घटना में सेना के दो जवान भी गंभीर रूप से घायल हुए है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, हालाकि, दोनों खतरें से बाहर बताये जा रहे है।
वहीं इस एनकाउंटर के दौरान सेना के जवानों को कुछ ऐसे सबूत मिले है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। बता दें कि, हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों के पास से ऐसे आईडी कार्ड मिले है, जिन्हे देखकर ऐसा लगता है कि, वे आतंकी नहीं किसी कॉरपोरेट कंपनी के कर्मचारी है। वहीं इलाके में अभी भी लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकियों की पहचान फारूक भट नाली कैट-ए++ एचएम, मुश्ताक इट्टो कैट-ए+ एचएम, आदिल हजाम कैट-बी एचएम, इरफान लोन कैट-ए एचएम और यासिर भट कैट-सी एचएम के रूप में हुई है।