जगदलपुर।पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ कई मोर्चों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एक तरफ सुरेश चंद्राकर के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया है, वहीं दूसरी तरफ माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने ठेकेदार पर शिकंजा कस दिया है। इसके अलावा अब खबर है कि, राज्य सरकार ने सुरेश चंद्राकर का ठेका पंजीकरण रद्द कर दिया है। साथ ही लोक निर्माण विभाग(PWD)ने उससे जुड़े कई ठेके भी रद्द कर दिए हैं। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि, सुरेश चंद्राकर बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। सुरेश द्वारा बनाए जा रहे 120 करोड़ के सड़क प्रोजेक्ट में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा पत्रकार मुकेश ने किया था जिसके बाद उनकी बड़ी ही निर्माता से हत्या कर उनके शव को सेप्टिक टैंक में छुपा दिया गया था। इस घटना में सुरेश के भाई रितेश व अन्य साथियों ने भी साथ दिया था। गौरतलब है कि, इस हत्या में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
देखें आदेश की कॉपी,