-3.2 C
New York
January 8, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

बीजापुर के बाद सुकमा में थी बड़े नक्सली हमले की प्लानिंग: भारी मात्रा में मिला आईईडी, जवानों की सूझबूझ से साजिश हुई नाकाम

कोंटा। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक बड़े नक्सली हमले को नाकाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कोंटा गोलापल्ली रोड पर स्थित बेलपोच्चा के पास भारी मात्रा में आईईडी मिला है, जिसे सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए लगाया गया था। आईईडी की मात्रा करीब 10 किलो बताई गई है। जवानों की सतर्कता के चलते पहले ही विस्फोटक की जानकारी मिल गई।

सोमवार को नक्सली हमले में शहीद हुए थे 8 जवान

बता दें कि, सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। नक्सलियों ने पूरी तरह से प्लानिंग कर संयुक्त ऑपरेशन से लौट रहे जवानों के वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ाया था। इस घटना में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। सभी शहीद जवानों को दंतेवाड़ा में आज श्रद्धांजलि दी गई हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव से और गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

जानकारी के अनुसार, बीजापुर के कुटरू-बेदरे सड़क पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था। यह हमला तब हुआ जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। 6 जनवरी को लगभग 14ः15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ाया गया था।

Related posts

बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक की जमानत दी , कहा- 2 तारीख को करेंगे सरेंडर

bbc_live

सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगे प्रतिबंध पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, कहा- रोक की करेंगे समीक्षा, आदेश में बदलाव संभव

bbc_live

केंद्रीय मंत्री नड्डा के कार्यक्रम के तत्काल बाद होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!