BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

‘एशियाई नहीं, पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स कहिए’, उद्धव ठाकरे की महिला सांसद के ट्वीट का एलन मस्क ने क्यों किया समर्थन

ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग्स के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. ब्रिटेन में सभी अश्वेतों को एशियाई ग्रूमिंग गैंग्स कहकर इनका विरोध किया जा रहा है. हालांकि जब शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वे एशियन ग्रूमिंग गैंग्स नहीं बल्कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स हैं तो इसके लिए पूरे एशिया को दोषी ठहराना गलत है तो उद्योगपति एलन मस्क ने प्रियंका चतुर्वेदी की बात का समर्थन किया और लिखा,’सच है.’ मस्क के समर्थन के बाद अब  पाकिस्तानी मूल के पुरुषों द्वारा ब्रिटेन में लंबे समय से किए जा रहे जघन्य अपराधों को लेकर नई बहस छिड़ गई है.

ब्रिटेन के लोग सड़कों पर उतर आए हैं और देश में अपराध करने वाले पाकिस्तानों के खिलाफ जांच की मांग कर रहे हैं. एलन मस्क ने पाकिस्तानी मूल के लोगों द्वारा ब्रिटेन में किए जा रहे अपराधों के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को दोषी ठहराया है.

क्या है एशियाई ग्रूमिंग गैंग्स

90 के दशक से ब्रिटेन में गैर-श्वेत पुरुषों द्वारा हजारों श्वेत लड़कियों अक्सर बालिगों का यौन शोषण और क्रूर यौन शोषण करने के मामले सामने आते रहे हैं. इन अपराधों में अक्सर पाकिस्तानी मूल के पुरुष शामिल होते हैं लेकिन ब्रिटेन में लापरवाही या अंनजाने में उनके खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को ‘एशियाई ग्रूमिंग गैंग’ का लेबल दे दिया गया है.

अपराधों की गंभीरता के बावजूद पाकिस्तानी मूल के पुरुषों की स्पष्ट संलिप्तता के बावजूद यूके सरकार और ब्रिटिश मीडिया अक्सर इस मुद्दे को लेकर चुप्पी साधे रहते हैं.

ब्रिटेन में मौजूद भारतीय हिंदू और सिख समुदाय ने ‘एशियाई ग्रूमिंग गैंग’ शब्द का इस्तेमाल करने पर कड़ी नाराजगी जताई है, क्योंकि इससे संदेश जाता है कि ब्रिटेन में श्वेत महिलाओं के खिलाफ अपराध में भारतीय मूल के लोग भी शामिल है. प्रियंका चतुर्वेदी ने इस बात पर आपत्ति जताई है.

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘ ‘मेरे बाद दोहराइये, वे एशियाई ग्रूमिंग गैंग नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग हैं. एशियाई लोगों को एक बहुत दुष्ट देश के लिए दोषी क्यों ठहराया जाना चाहिए.’ शिवसेना नेता के इसी बयान का जवाब देते हुए स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा, ‘सच.’

एशियन नहीं पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग कहिए

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानंत्री कीर स्टार्मर ने सोमवार को कहा था कि 2008 और 2013 के बीच क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एशियाई ग्रूमिंग गैंग के खिलाफ पहला मुकदमा चलाया था. स्टार्मर के बयान पर आपत्ति जताते हुए प्रियंका ने कहा कि एशियाई के बजाय पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग कहा जा सकता है.

Related posts

रूद्री के छात्र का रास्ते में गिरे मोबाईल को महिला आरक्षक ने छात्र को लौटाई वापस

bbc_live

‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ : पदयात्रा में CM समेत मंत्री-विधायकों की भागीदारी, बोले- संविधान है हमारी संस्कृति का दर्पण

bbc_live

Petrol Diesel Under GST: GST के दायरे में आएंगे पेट्रोल-डीजल, 20 रुपए घटेंगे दाम!…केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!