छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार को एक निर्माणाधीन स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. इस दर्दनाक हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 30 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए. इस घटना के जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकला जा रहा है. इस हादसे की जानकारी देते हुए कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि मजदूरों का रेस्क्यू मिशन जारी है, वो खुद इस समय घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
निर्माणाधीन स्टील प्लांट की गिरी चिमनी
जानकारी के मुताबिक ये छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में ये हादसा गुरुवार शाम को हुआ. यहां स्टील प्लांट में निर्माणकार्य चल रहा था और काफी ज्यादा मजदूर मौके पर मौजूद थे. ये घटना सरगांव थाना क्षेत्र में आने वाले रामबोड़ इलाके में हुई. यहां स्थित कुसुम फैक्ट्री में विस्तार कार्य चल रहा था. मजदूर इसी में लगे हुए थे तभी अचानक से प्लांट की चिमनी गिर गई.
30 मजदूर मलबे में दबे
चिमनी टूटकर जैसे ही नीचे गिरी वैसे ही इसकी चपेट में 30 से ज्यादा मजदूर आ गए. इसके बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. करीब 7 मजदूरों के मलबे में दबकर मौत हो गई. वहीं बाकी बचे मजदूरों को बचाने के लिए घटनास्थल पर रेस्क्यू शुरू हो गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है.
मलबे में दबे लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. सर्दियों के दिन होने की वजह से और अंधेरा होने की वजह से राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं.