BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़राज्य

‘खुलेआम बांटे पैसे…’, अरविंद केजरीवाल की प्रवेश वर्मा के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग, EC सुनेगा फरियाद?

Delhi elections 2025: दिल्ली के पूर्व CM और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायतों की एक सूची सौंपी.

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘प्रवेश वर्मा खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन चुनाव अधिकारी बीजेपी के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहा है.

 प्रवेश वर्मा ने बांटे पैसे, नौकरी के लिए करा रहे रजिस्ट्रेशन – केजरीवाल 

आप संयोजक ने कहा, ‘वर्मा दिल्ली की सड़कों में खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, नौकरी के लिए कैंप लगा रहे हैं और युवाओं का पंजीकरण कर रहे हैं. वह चश्मा भी बांट रहे हैं और खुलेआम एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं. ये अवैध है. उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए.’पुलिस को उनके घर पर छापा मारकर पता लगाना चाहिए कि उनके पास कितना पैसा है.’ आप नेता ने भाजपा पर हजारों आप समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए नई दिल्ली सहित विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से भारी मात्रा में आवेदन दाखिल करने का आरोप लगाया है.

सिर्फ नई दिल्ली से ही चुनाव लड़ूंगा: केजरीवाल

भाजपा नेताओं के इस दावे को खारिज करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा की वे सिर्फ नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले बीजेपी लगातार आरोप लगा रही थी कि वह नई दिल्ली सीट से हार के डर से आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वह केवल एक सीट से चुनाव लड़ेंगे.

नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे हैं अरविंद केजरीवाल 

केजरीवाल ने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव कोई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मामला नहीं है, क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला है. बता दें 2013 से नई दिल्ली से तीन बार विधायक रहे केजरीवाल इस बार दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों के खिलाफ कड़े त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे हुए हैं. भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया है, जिनकी मां शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं हैं.

Related posts

सरकार ने श्रमिकों को दी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता में हुई वृद्धि…इतने रूपए प्रतिमाह होगी वेतन

bbc_live

CG CRIME: अंधे कत्ल का खुलासा : दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

bbc_live

मुख्यमंत्री साय के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खामी, उड़ान भरने डेढ़ घंटे किया इंतजार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!