Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज झुग्गी वालों को लेकर बड़ा एलान करने वाले हैं. इसको लेकर वे शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र के रेलवे कैम्प झुग्गी एरिया में पहुंचे हैं. यहीं से अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने पिछले 10 सालों में दिल्ली के अंदर सिर्फ 4700 मकान बनाए हैं.
केजरीवाल ने कहा कि वे शकुर बस्ती के रेलवे कैम्प के पास खड़े हैं और चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी का झुग्गी वालों के प्रति प्यार बढ़ने लगा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे झुग्गी बस्तियों के लोगों को नीच समझते हैं और उनका कोई सच्चा प्यार नहीं है. इसके अलावा, केजरीवाल ने बीजेपी के नेताओं, विशेष रूप से अमित शाह, पर अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जो किसी को भी शर्मसार कर सकते हैं.
10 सालों में सिर्फ 4700 मकान
केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ का दावा करती है, लेकिन सच्चाई यह है कि उनका उद्देश्य सिर्फ अपने दोस्तों के लिए मकान बनाना है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पिछले दस साल में बीजेपी केवल 4700 मकान ही बना पाई है, जो बेहद कम है. इसके चलते, अगर यही स्थिति बनी रही, तो हजारों साल लग सकते हैं झुग्गी वालों को मकान देने में. केजरीवाल ने चेतावनी दी कि बीजेपी अगले पांच सालों में सभी झुग्गियों को तोड़ने का काम करेगी और लोग सड़क पर आ जाएंगे.
बीजेपी को बिल्डर दोस्तों की चिंता
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी को झुग्गी वालों की चिंता नहीं है, बल्कि उन्हें अपने पैसे वाले बिल्डर दोस्तों की चिंता है. उन्होंने कहा कि अगर वे होते तो पिछले दस सालों में झुग्गियों को तोड़कर हटा दिया गया होता. उनका कहना था कि झुग्गी वालों के लिए उनके काम की वजह से ही ये लोग अभी तक बचे हुए हैं.
केजरीवाल ने ठोकी ताल
अंत में, केजरीवाल ने अमित शाह को चुनौती दी कि वे उन सभी झुग्गी वालों को जिनका उत्पीड़न हुआ है, 24 घंटे के भीतर कोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर उन्हें वापस उसी जगह पर बसाएं. केजरीवाल ने यह भी कहा कि यदि बीजेपी ऐसा नहीं कर पाई, तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.