BBC LIVE
BBC LIVEtop newsबिहारराज्य

UP में बड़ा फेरबदल, 31 IAS और 14 जिलों के DM का तबादला

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में गुरुवार रात को बड़े प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 31 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. इस फेरबदल में तीन डिविशनल कमिश्नर और 14 जिलों के डिविशनल कमिश्नर बदल दिए गए हैं. इस बदलाव के तहत लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, अलीगढ़ और कई अन्य जिलों के डिविशनल कमिश्नर बदले गए हैं.

लखनऊ के डिविशनल कमिश्नर सूर्यपाल गंगवार और कानपुर नगर के डिविशनल कमिश्नर राकेश कुमार सिंह को अब मुख्यमंत्री का सचिव बना दिया गया है. बाराबंकी के डिविशनल कमिश्नर सत्येन्द्र कुमार को विशेष सचिव बना दिया गया है. अलीगढ़ के डिविशनल कमिश्नर विशाख जी को अब लखनऊ का डिविशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, मेरठ के नए डिविशनल कमिश्नर विजय कुमार सिंह बनाए गए हैं. अलीगढ़ के नए डिविशनल कमिश्नर संजीव रंजन होंगे, और प्रतापगढ़ के डिविशनल कमिश्नर शिव सहाय अवस्थी बनाए गए हैं.

कई जिलों के डिविशनल कमिश्नरों का फेरबदल:

कई जिलों के डिविशनल कमिश्नर बदले गए हैं. जैसे, जितेन्द्र कुमार सिंह को डिविशनल कमिश्नर कानपुर, अस्मिता लाल को डिविशनल कमिश्नर बागपत और जसजीत कौर को डिविशनल कमिश्नर बिजनौर बनाया गया है. जे. रीभा को डिविशनल कमिश्नर बांदा और दीपक मीणा को डिविशनल कमिश्नर गाजियाबाद का दायित्व सौंपा गया है.

इसके अलावा, शैलेन्द्र कुमार सिंह को डिविशनल कमिश्नर आगरा का पद सौंपा गया है, जबकि रितु माहेश्वरी को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. संगीता सिंह को डिविशनल कमिश्नर अलीगढ़ और ऋषिकेश भास्कर यशोद को मेरठ का डिविशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है.

अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां:

इस फेरबदल में कुछ अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. अलीगढ़ के डिविशनल कमिश्नर चैत्रा वी. को युवा और प्रांतीय दल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि कुमार हर्ष को डिविशनल कमिश्नर सुल्तानपुर और शशांक त्रिपाठी को डिविशनल कमिश्नर बाराबंकी बनाया गया है. श्रुति को डिविशनल कमिश्नर बुलंदशहर नियुक्त किया गया है.

इस बदलाव के जरिए योगी सरकार ने कई जरूरी प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभालने वाले अधिकारियों को नए पदों पर तैनात किया है, जिससे राज्य में प्रशासनिक सुधार और विकास की गति को तेज किया जा सके.

Related posts

मोहदी में अवैध महुआ कच्ची शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध मगरलोड पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही

bbc_live

CG News: प्रदेश में पंचायत चुनाव से पूर्व छत्तीसगढ़ के इस गाँव को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

bbc_live

CRIME : 18 लाख की राजधानी में नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!