रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने CG PPT 2025 परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा का आयोजन 1 मई 2025 को पेन-एंड-पेपर आधारित तरीके से किया जाएगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, CG PPT 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जल्द ही छत्तीसगढ़ के आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध होंगे। बता दें, छत्तीसगढ़ प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (CG PPT) हर साल आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य राज्य के सरकारी और निजी कॉलेजों में पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों का चयन करना है।
CG PPT 2025 परीक्षा के लिए पात्रता
उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए, जिसमें गणित और विज्ञान विषय शामिल हों।
सामान्य श्रेणी (General) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 35% अंक होना अनिवार्य है।
SC, ST, OBC और PwD श्रेणियों के उम्मीदवारों को पासिंग मार्क्स प्राप्त करने होंगे।
उम्मीदवारों को गणित और विज्ञान दोनों विषयों में व्यक्तिगत रूप से पास होना जरूरी है।
पेन-एंड-पेपर आधारित होगी परीक्षा
CG PPT 2025 एक पेन-एंड-पेपर आधारित परीक्षा होगी, जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो विज्ञान और गणित से संबंधित होंगे। परीक्षा का समय 3 घंटे होगा, और प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा। इसमें कोई नकारात्मक अंकन (negative marking) नहीं होगा।