र. अ.
के 813वे सालाना उर्स मुबारक के मौके पर उनके लाखों अनुयाई मै से एक फैजान अहमद सेबु भाई के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री)दर्जा प्राप्त जनाब डॉ सलीम राज जी के द्वारा अकीदत की चादर अजमेर दरगाह शरीफ में पैश की
जनाब सैय्यद वारिस हुसैन चिश्ती साहब/सैय्यद मोहम्मद ताहा चिश्ती ने फैजान अहमद सीबू साथ चादर पेश की
जनाब सलीम राज जी के द्वारा जो पैगाम पत्र के भेजा गया था वे पड़ कर सुनाया गया पैगाम सुनाया गया जिसमें मुल्क और प्रदेश के तरक्की खुशहाली अमन सुकून के लिए सांप्रदायिक सद्भाव सोहाद्र के लिए दुआ की गई व डॉ सलीम राज जी सेहत व तंदुरुस्ती के लिए भी दुआ कि गई
जिसमें बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जायरीन
उपस्थित थे इस मौके पर
फैजान अहमद सेबु भाई के साथ
मुफ्ती रहमतुला साहब,
मौलाना शाबीर अहमद नूरी ,
मौलाना सैय्यद अरशद अली ,
मौलाना इदरीस,मौलाना शोएब हुसैन साहब,
जाफर भाई सिटी मेन ,
नसीम खान.
फैयाज भाई, हनी भाई,
अज़ीम बैग,वसीम मिर्ज़ा,
सज्जाद बुखारी,प्रलाद अग्रवाल, अभिषेक सिंह, सुशीला कश्यप,
मनोज ठाकुर ,शुभ चंद बंजारे ,
लछमी श्रीवास ओझा जी,
राज कुमार बजाज, शेख सिकंदर, शेख सलमान,
शेख इस्लामुदीन गुलाम,
सानू , साहिल, मोहम्मद वसीम,
जनाब हाफिज कलंदर
खास मेहमान पंजाब से सूफी शमसाद अली उपस्थित थे