BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द : कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर बोला हमला,कहा – सत्ता का दुरुपयोग कर रही भाजपा

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के तहत धमतरी के कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर कांग्रेस ने राजधानी में प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार को लेकर बड़ी बात कही। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा, कि कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए भाजपा कई तरह के हथकंडे अपना रही. इससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है. कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ पार्टी पूरी मजबूती से खड़ी है. इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे. न्यायालय पर पूरा भरोसा है, फैसला हमारे पक्ष में आएगा.

दीपक बैज ने कहा, धमतरी में लोकतंत्र की हत्या हुई है. दबाव में आकर कलेक्टर ने काम किया है. कलेक्टर बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे. धमतरी प्रत्याशी का षड्यंत्र पूर्वक मुख्यमंत्री के निर्देश पर रद्द किया गया है. आपत्ति आने के बाद कल रात को मुख्यमंत्री ने धमतरी कलेक्टर को निर्देश दिया कि कांग्रेस प्रत्याशी के फॉर्म को निरस्त करना है. ऐसे अधिकारियों को सावधान रहना चाहिए. धमतरी कलेक्टर की कॉल डिटेल सार्वजनिक की जाए. इससे पता चल जाएगा कि सरकार का कितना दबाव है.

बैज ने कहा, सभी जगह से NOC होने के बावजूद नामांकन निरस्त कर दिया गया. इस मामले को लेकर कांग्रेस न्यायालय तक जाएगी. नए प्रत्याशी के ऐलान पर उन्होंने कहा, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति तय करेंगे. प्रेसवार्ता के दौरान धमतरी के महापौर उम्मीदवार विजय गोलछा, पूर्व मंत्री सत्यनारायण, धमतरी के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

Related posts

काम के बाद घर लौट रहे मजदूरों की पिकअप अज्ञात वाहन से टकराई,ओडिशा की तीन महिला मजदूरों की मौत,13 घायल

bbc_live

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव, जानें अपने शहर के ताजा रेट

bbc_live

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में गिरावट, रेट सुन ‘गदगद’ हो जाएगा मन!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!