1.6 C
New York
February 14, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Gold Price Today: बजट से पहले बढ़ गए सोने-चांदी के भाव, चेक करें आज 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 31 जनवरी 2025 की सुबह सोने और चांदी की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज सोना 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है, जबकि चांदी की कीमत 91,600 रुपये प्रति किलो हो गई है. यह बढ़ोतरी राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले सोने और चांदी के भाव में देखी गई है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, बुधवार शाम 24 कैरेट सोने की कीमत 80975 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो आज (शुक्रवार) सुबह बढ़कर 81006 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसी तरह, शुद्धता के आधार पर सोने की कीमत में उछाल आया है.

चांदी की कीमत में उछाल

चांदी की कीमत भी बढ़ी है. 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत आज 91600 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो बुधवार शाम 90680 रुपये प्रति किलो थी. यानी, चांदी की कीमत में 920 रुपये का इजाफा हुआ है.

IBJA की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 30 जनवरी को विभिन्न शुद्धताओं वाले सोने के भाव निम्नलिखित हैं:

  • 22 कैरेट सोना (995 शुद्धता): 80682 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 24 कैरेट सोना (999 शुद्धता): 81006 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना (750 शुद्धता): 60755 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 14 कैरेट सोना (585 शुद्धता): 47389 रुपये प्रति 10 ग्राम

यहां देखा जा सकता है कि 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत 81006 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट (916 शुद्धता) सोने का भाव 74202 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट सोने का रेट 60755 रुपये प्रति 10 ग्राम है, और 14 कैरेट सोने की कीमत 47389 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोने और चांदी के दाम चेक करने का तरीका

अगर आप सोने और चांदी के दाम मिस्ड कॉल के जरिए चेक करना चाहते हैं, तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा, IBJA की आधिकारिक वेबसाइट पर भी आप सुबह और शाम के गोल्ड रेट्स की जानकारी ले सकते हैं.

आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि उपरोक्त दी गई कीमतें सिर्फ सोने और चांदी के स्टैंडर्ड रेट्स हैं और इनमें मेकिंग चार्ज और टैक्स शामिल नहीं हैं. गहनों की खरीदारी के दौरान, सोने और चांदी की कीमत में टैक्स और मेकिंग चार्ज की वजह से अतिरिक्त खर्च होता है.

Related posts

बाप के उम्र के सांसद का सिर फोड़ देना संविधान के कौन से अनुच्छेद का हिस्सा है —आचार्य प्रमोद कृष्णम्

bbc_live

वाराणसी से पीएम मोदी 6 हजार वोटों से पीछे, अजय राय ने बनाई बढ़त

bbc_live

सुकमा में 52 लाख के 9 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, नियाद नेल्लानार योजना से हुए प्रभावित

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!