3.9 C
New York
December 12, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsउत्तरप्रदेश उत्तराखंडराष्ट्रीय

यूपी में महिला पुलिस कर्मी ने मकान अपने नाम कराने के बाद पति को घर से बाहर निकाला

लखनऊ। यूपी में एक महिला पुलिसकर्मी पर आरोप लगा है कि उसने मकान अपने नाम कराने के बाद अपने पति को घर से बाहर निकाल दिया। यूपी के अमरोहा जिले में महिला पुलिसकर्मी ने पति को पीटकर घर से निकाल दिया। महिला सिपाही की दो बेटियां हैं एक पति के साथ रहती है और दूसरी उसके साथ। आरोप है कि, महिला ने पति पर दबाव बनाकर पहले उससे मुरादाबाद की बुद्धि बिहार कॉलोनी में मकान बनवा लिया। मकान बनने के बाद महिला सिपाही के तेवर बदल गए। उसने मकान अपने नाम कराकर पति को घर से निकाल दिया।

पीड़ित पति ने सिपाही पत्नी पर मारपीट करने और जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं महिला सिपाही ने
देवर पर भी दुष्कर्म का आरोप लगा दिया है। पीड़ित पति ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला ?

नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी क्षेत्र के ही एक गांव निवासी महिला सिपाही संग हुई थी। महिला सिपाही की वर्तमान में तैनाती बरेली जिले में है। शादी के बाद दो बच्चे हुए। एक बेटी पत्नी के तो दूसरी पति के पास रहती है। आरोप है कि महिला सिपाही ने पति पर दबाव बनाकर मुरादाबाद की बुद्धि बिहार कॉलोनी में मकान बनवा लिया और उसे अपने नाम करा लिया। बाद में पति को घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं बाद में देवर पर दुष्कर्म तो सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करा दिया।

आरोप है कि बीते पांच दिसंबर को घर पहुंची महिला सिपाही ने पति के साथ मारपीट की और फर्जी मुकदमे में उसे भी जेल भेजने की धमकी दी। घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिखाते हुए युवक ने थाने में तहरीर देकर पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। मामले में कार्रवाई से पहले पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।

Related posts

Aaj Ka Panchang : क्या है 27 नवंबर का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

bbc_live

आज अयोध्या आएगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राममंदिर में राम लला के करेंगी दर्शन

bbc_live

CG By-election 2024 Results Live Updates: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी के सुनील सोनी जीत की ओर अग्रसर, पार्टी कार्यालय में जश्‍न शुरू

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!