1.6 C
New York
February 14, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

CG NEWS : नगरीय निकाय चुनाव में मतदान प्रक्रिया में बदलाव, दो बार करना होगा मतदान

 तिल्दा नेवरा : तिल्दा नेवरा, 31 जनवरी 2025: आगामी नगरीय निकाय चुनाव में तिल्दा नेवरा के मतदाताओं के लिए एक नई और महत्वपूर्ण व्यवस्था की गई है। इस बार, मतदाताओं को दो अलग-अलग पदों—अध्यक्ष और पार्षद—के लिए दो बार वोट डालने होंगे। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, यह प्रक्रिया मल्टीपोस्ट ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से होगी, जिसमें दोनों पदों के लिए एक साथ मतदान करना होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष और पार्षद दोनों पदों के प्रत्याशियों की सूची एक ही स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। मतदाता को पहले अध्यक्ष पद के लिए और फिर पार्षद पद के लिए अलग-अलग बटन दबाने होंगे।

EVM का प्रदर्शन होगा

तिल्दा नेवरा में मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन के इस्तेमाल का डेमो विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, ताकि मतदाता पूरी प्रक्रिया को समझ सकें। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

डेमो प्रदर्शन की योजना इस प्रकार है:

– 02 फरवरी 2025 को:

– वार्ड क्रमांक 1, 2 और 22 के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन, सासाहोली (10:00 AM – 12:00 P

– वार्ड क्रमांक 19, 20 और 21 के लिए सामुदायिक भवन, मौली माता मंदिर, वार्ड क्रमांक 19 (12:30 PM – 2:00 PM)

– गोदड़ी धाम, वार्ड क्रमांक 6 (3:00 PM – 5:00 PM)

– वार्ड क्रमांक 7 और 8 के लिए शीतला माता मंदिर, वार्ड क्रमांक 8 (10:00 AM – 12:00 PM)

– वार्ड क्रमांक 9 और 10 के लिए प्राथमिक शाला भवन, पुरानी बस्ती, वार्ड क्रमांक 9 (12:30 PM – 2:00 PM)

– वार्ड क्रमांक 12, 11 और 14 के लिए सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड क्रमांक 11 (3:00 PM – 5:00 PM)

– 03 फरवरी 2025 को:

– वार्ड क्रमांक 13 के लिए नगर पालिका कार्यालय, तिल्दा नेवरा (10:00 AM onwards)

– वार्ड क्रमांक 15 और 17 के लिए आंगनबाड़ी भवन, श्याम नगर, वार्ड क्रमांक 17 (12:30 PM – 2:00 PM)

– वार्ड क्रमांक 16 और 18 के लिए संस्कृतिक भवन, वार्ड क्रमांक 18 (3:00 PM – 5:00 PM)

– वार्ड क्रमांक 4 के लिए सामुदायिक भवन, नीम पेड़ के पास, वार्ड क्रमांक 4 (10:00 AM – 12:00 PM)

– वार्ड क्रमांक 11, 12, 14 के लिए सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी, वार्ड क्रमांक 11 (12:30 PM – 2:00 PM)

– वार्ड क्रमांक 19, 20 और 21 के लिए सामुदायिक भवन, मौली माता मंदिर, वार्ड क्रमांक 19 (2:00 PM – 5:00 PM)

Related posts

मशहूर डायरेक्टर ने की आत्महत्या, सड़ी-गली हालत में मिली लाश, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

bbc_live

लालकिले से PM मोदी का बड़ा ऐलान: अगले 5 वर्षों में मेडिकल की 75 हजार नई सीटें बढ़ेंगी

bbc_live

घर में नहीं है बेटी, तो देवउठनी एकादशी के दिन जरूर कराएं तुलसी-शालिग्राम का विवाह

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!